Lakhimpur Kheri : दुधवा में बाघ आंकलन 2026 की तैयारी शुरू, दो दिवसीय कार्यशाला संपन्न

Lakhimpur Kheri : दुधवा टाइगर रिजर्व प्रभाग, पलिया-खीरी के दुधवा पर्यटन परिसर में गुरुवार को अखिल भारतीय बाघ आंकलन अभ्यास-2026 की तैयारियों पर एक महत्वपूर्ण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण सत्र में दुधवा टाइगर रिजर्व, बफर ज़ोन लखीमपुर खीरी एवं दुधवा टाइगर रिजर्व प्रभाग, पलिया-खीरी के कार्मिकों ने संयुक्त रूप से भाग लिया।

कार्यशाला में बाघों की जनगणना के लिए आगामी वर्ष होने वाले अखिल भारतीय आंकलन अभ्यास की विधि, तकनीकी आवश्यकताओं, डाटा संग्रह, ग्राउंड मैपिंग और टीम समन्वय से जुड़े बिंदुओं पर विस्तार से दिशा-निर्देश दिए गए।

कार्यक्रम के दूसरे चरण में दुधवा के पालतू हाथियों के प्रबंधन विषय पर विशेषज्ञों की उपस्थिति में व्यावहारिक एवं शैक्षणिक सत्र आयोजित किया गया। कार्यशाला को संबोधित करते हुए वन्य जीव एसओएस के डिप्टी डायरेक्टर डॉ. इलाया राजा ने महावतों, चाराकटरों, अधिकारियों और कर्मचारियों को हाथियों की देखभाल एवं बेहतर प्रबंधन के संबंध में विस्तृत प्रस्तुति दी।

डॉ. राजा ने प्रशिक्षण के दौरान बताया कि हाथियों से कार्य लेते समय उनके स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना आवश्यक है। जिस प्रकार मनुष्य को थकान महसूस होती है, उसी प्रकार हाथियों की आयु, ऊर्जा और स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर ही उनके कार्य का निर्धारण किया जाना चाहिए। उन्होंने पौष्टिक आहार, नियमित निरीक्षण, स्वभाव परिवर्तन की पहचान, व्यवहार संबंधी संकेतों का अध्ययन और चिकित्सा जरूरतों पर विस्तार से जानकारी दी।

विशेषज्ञ ने यह भी बताया कि हाथी के चलने के दौरान उसके व्यवहार में होने वाले किसी भी असामान्य बदलाव को समय रहते पहचानना और उसके मूल कारण का उपचार करना अत्यंत आवश्यक है।

कार्यशाला के बाद प्रतिभागियों को फील्ड विजिट पर ले जाया गया, जिसमें डॉ. इलाया राजा, डॉ. राहुल और वन्य जीव एसओएस टीम ने हाथियों के व्यवहार, प्रशिक्षण और व्यावहारिक प्रबंधन की बारीकियों को लाइव डेमो के माध्यम से समझाया।

इसके साथ ही बताया गया कि दुधवा के पालतू हाथियों के लिए स्वास्थ्य कैंप 06 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा, जिसमें विशेषज्ञ टीम द्वारा परीक्षण, डाइट मॉनिटरिंग, न्यूट्रिशन सपोर्ट और औषधीय उपचार किया जाएगा।

कार्यशाला में प्रमुख रूप से
डॉ. इलाया राजा, डॉ. राहुल, श्रिष्ट पचौरी (वन्य जीव एसओएस), जगदीश आर० (उपनिदेशक, दुधवा टाइगर रिजर्व प्रभाग, पलिया-खीरी), दीपक कुमार पाण्डेय (उप प्रभागीय वनाधिकारी, बेलरायां), डॉ. मोहम्मद तलहा (वन्य जीव चिकित्सक, दुधवा), संदीप (फार्मासिस्ट), सुरेन्द्र कुमार (क्षेत्रीय वन अधिकारी, दक्षिण सोनारीपुर रेंज) सहित संबंधित अधिकारी/कर्मचारी, मुख्यालय स्टाफ, महावत, चाराकटर, दुधवा बाघ संरक्षण फाउंडेशन की टीम और बायोलॉजिस्ट उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का सफल संचालन उपनिदेशक दुधवा टाइगर रिजर्व प्रभाग, पलिया-खीरी जगदीश आर० के मार्गदर्शन में किया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें