लखीमपुर खीरी : गरीब कल्याण सम्मेलन का आयोजन संपन्न

मितौली खीरी। विकासखंड मितौली सभागार में ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार गरीब कल्याण सम्मेलन का आयोजन संपन्न हुआ इसमें ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रमों का आयोजन के साथ कृषि विज्ञान केंद्र पर भी कार्यक्रम आयोजित किया गया जहां पर लाभार्थियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए और प्रधानमंत्री द्वारा शिमला में आयोजित कार्यक्रम का सजीव प्रसारण भी दिखाया गया।

प्रधानमंत्री द्वारा पूरे देश में 10 करोड से अधिक किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की ग्यारवी किस्त के रूप में 21 करोड़ से अधिक की सम्मान निधि डी वी डी के माध्यम से ऑनलाइन अंतरित की गई। प्रधानमंत्री ने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से सीधे संवाद भी किया इसके पहले लखनऊ में आयोजित मुख्यमंत्री का संवाद एवं संबोधन कार्यक्रम का संजीव प्रसारण दिखाया गया ।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, जल जीवन मिशन, स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, राष्ट्रीय पोषण अभियान उत्तर प्रदेश ग्रामीण आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना आदि विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए खंड विकास अधिकारी मितौली चंदन पांडे ने कहा प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के प्रयासों से महिला एवं बालिकाओं के सशक्तिकरण की दिशा में निरंतर कार्य किए जा रहे हैं उन्होंने कहा कि विभिन्न योजनाओं के माध्यम से सभी को लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होंने सभी से अपील की कि योजनाओं को अधिक से अधिक पात्रो को लाभान्वित किया जाए। उन्होंने सभी से पूछा कि विकासखंड स्तर पर योजना का लाभ प्राप्त करने में कोई समस्या आ रही है तो सूचित किया जा सकता है उन्होंने बीसी सखियों को प्रेरित करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में योजनाओं का क्रियान्वयन कराकर ग्रामीण क्षेत्रों की प्रगति में योगदान दें उन्होंने यह अपेक्षा भी की कि प्रधानमंत्री के संदेश को सभी को गांव-गांव तक पहुंचाना चाहिए इस दौरान विकासखंड के समस्त अधिकारी, कर्मचारी, आशा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ती क्षेत्र के सम्मानित नागरिक मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें