
Lakhimpur Kheri : गोला नगर स्थित सेंट जॉन्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सोमवार को साइबर क्राइम जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। पुलिस टीम ने विद्यार्थियों को डिजिटल सुरक्षा के गुर सिखाए और बताया कि कैसे छोटी-सी लापरवाही उन्हें ऑनलाइन ठगी या साइबर अपराध का शिकार बना सकती है।
कार्यक्रम का नेतृत्व सब-इंस्पेक्टर अपूर्वा शर्मा ने किया। उनके साथ कांस्टेबल अंजलि, कांस्टेबल कंचन त्रिपाठी, पीआरडी रेनू और हेड कांस्टेबल विजयपाल वर्मा मौजूद रहे। एसआई अपूर्वा शर्मा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि अनजान नंबर से कॉल पर व्यक्तिगत जानकारी साझा न करें, संदिग्ध लिंक या मैसेज पर क्लिक न करें और पासवर्ड मजबूत रखें। उन्होंने विद्यार्थियों को यह भी सलाह दी कि वे अपने परिवार को भी इन बातों से अवगत कराएं।
सत्र के दौरान विद्यार्थियों ने मोबाइल गेम्स, फर्जी कॉल, लॉटरी ठगी और सोशल मीडिया फ्रॉड से जुड़े सवाल पूछे। पुलिस टीम ने हर सवाल का धैर्यपूर्वक जवाब दिया और डिजिटल दुनिया में सुरक्षित रहने के व्यावहारिक तरीके बताए।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों को महिला सुरक्षा केंद्र, कोतवाली गोला की भूमिका और विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी भी दी गई। पुलिस ने बताया कि आपातकाल या साइबर अपराध की आशंका होने पर तुरंत पुलिस आपातकालीन सेवा 112, महिला हेल्पलाइन 1090, महिला सहायता नंबर 181, एंबुलेंस 108, अग्निशमन 101, चाइल्ड लाइन 1098, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, ग्राम पंचायत शिकायत 1073 और स्वास्थ्य सेवा 102 नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है।
कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों ने कहा कि अब वे न केवल खुद सतर्क रहेंगे, बल्कि अपने दोस्तों और परिवार को भी डिजिटल अपराधों से सुरक्षित रहने की सलाह देंगे।
शिक्षक सचिन गुप्ता ने कहा कि आज के समय में सिर्फ शिक्षित होना पर्याप्त नहीं है, क्योंकि हर तीसरी खबर अपराध से जुड़ी होती है, चाहे वह सामाजिक, राजनीतिक, आर्थिक या मानव व्यवहार से संबंधित हो। ऐसे में हमें आपराधिक मानसिकता के विरुद्ध सिर्फ आवाज उठाना ही नहीं, बल्कि सुरक्षित और संरक्षित भविष्य के लिए स्वयं भी जागरूक, सजग और जिम्मेदार नागरिक बनना आवश्यक है। उन्होंने यह कहते हुए सभी का आभार व्यक्त किया।
उप प्रधानाचार्य फादर संजीत कुल्लू और हेडमिस्ट्रेस सिस्टर स्नेहा ने टीम का स्वागत करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों को जागरूक करने में बेहद सहायक होते हैं।