
लखीमपुर खीरी। मानवता और कर्तव्य के अद्भुत उदाहरण पेश करते हुए लखीमपुर के थाना खीरी के थानाध्यक्ष निराला तिवारी ने खीरी पुलिस का सिर गर्व से ऊँचा कर दिया। गश्त के दौरान रवहीं नहर के पास एक युवती को डूबते देख उन्होंने बिना किसी देर के अपने हमराही सिपाही शुभम के साथ नहर में छलांग लगा दी।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, शाम के समय पुलिस टीम नियमित गश्त पर थी। तभी रवहीं नहर किनारे भीड़ देखकर थानाध्यक्ष निराला तिवारी मौके पर पहुँचे। वहां मौजूद लोगों ने बताया कि एक युवती पानी में गिर गई है और तेज बहाव में बह रही है। स्थिति को भांपते हुए थानाध्यक्ष ने क्षणभर भी देर नहीं की और अपने हमराही के साथ नहर में कूद पड़े।
काफी मशक्कत के बाद दोनों ने युवती को सकुशल बाहर निकाल लिया। इसके बाद उसे तत्काल स्थानीय अस्पताल भेजा गया, जहां उसका उपचार चल रहा है।
थानाध्यक्ष निराला तिवारी और सिपाही शुभम के इस साहसिक कदम की क्षेत्र में जमकर सराहना हो रही है। स्थानीय लोगों ने कहा कि खीरी पुलिस ने मानवता की मिसाल पेश की है। लोग उनकी हिम्मत और तत्परता की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।
इस घटना ने खीरी पुलिस की जनसेवा के प्रति समर्पण भावना को एक नई ऊँचाई दी है। थानाध्यक्ष के इस वीरतापूर्ण कार्य की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी प्रशंसा व्यक्त की है।
यह भी पढ़े : छिंदवाड़ा में जहरीले कफ सिरफ से एक और बच्ची की मौत, आज दवा की जांच करने तमिलनाडु जाएगी मध्य प्रदेश की SIT