Lakhimpur Kheri : 100 मीटर दूर चौकी, फिर भी चोरों ने उड़ाए 10 हजार और प्रिंटर

Lakhimpur Kheri : जिले के खीरी चौकी क्षेत्र में चोरों ने पुलिस चौकी से मात्र 100–150 मीटर की दूरी पर स्थित लोकवाणी केंद्र में चोरी कर दी। घटना की जानकारी पीड़ित आशीष कुमार, जो लोकवाणी केंद्र में बैंक बीसी मित्र हैं, ने दी। उन्होंने बताया कि बीती रात उनकी दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने 9 से 10 हजार रुपये नगद और एक प्रिंटर मशीन उड़ा दी।

घटना की जानकारी मिलने के बाद पीड़ित ने खीरी पुलिस चौकी में लिखित तहरीर दी। पुलिस ने मौके पर पहुँचकर जांच शुरू कर दी है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालने में जुट गई है।

स्थानीय लोग पुलिस चौकी से इतनी निकट दूरी पर चोरी होने की घटना से दहशत में हैं। बीते दिनों भी पुलिस चौकी के पास ही एक पान की दुकान का ताला तोड़ा जा चुका है। इससे यह स्पष्ट हो रहा है कि खीरी पुलिस चौकी के आसपास चोर सक्रिय हैं और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है और जल्द ही चोरों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है। पीड़ित ने बताया कि चोरी हुई नगदी और प्रिंटर से उसके व्यवसाय को बड़ा नुकसान हुआ है।

इस घटना ने स्थानीय व्यापारियों में सुरक्षा के प्रति चिंता बढ़ा दी है और पुलिस प्रशासन पर निगरानी बढ़ाने का दबाव बन गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें