Lakhimpur Kheri : शिक्षिका पर छात्र को प्रताड़ित करने के लगाए गए आरोप पुलिस जांच में निकले फर्जी

Lakhimpur Kheri : एक सहायक अध्यापिका पर कक्षा 2 के छात्र के साथ मारपीट और जाति सूचक शब्द कहने का आरोप लगाया गया था, लेकिन पुलिस जांच में यह पूरा मामला निराधार पाया गया।

ब्लॉक कुम्भी क्षेत्र के ग्राम जड़ौरा स्थित प्राथमिक विद्यालय में कुछ दिन पहले सहायक अध्यापिका तपस्या वैश्य के खिलाफ छात्र कार्तिकेय के परिजनों ने शिकायत दी थी। शिकायत के बाद मामला गांव में चर्चा का विषय बन गया।

गांव में भ्रामक जानकारी से फैला विवाद

बताया जाता है कि छात्र के पिता तक कुछ लोगों ने गलत और भ्रामक जानकारी पहुंचाई कि शिक्षिका ने बच्चे के साथ दुर्व्यवहार किया है। इसी भ्रम में उन्होंने पुलिस को तहरीर दी, जिसके बाद मामला तेजी से फैल गया।
ग्रामीणों और अभिभावकों के अनुसार, शिक्षिका तपस्या वैश्य हमेशा से शांत, अनुशासित और निष्ठावान शिक्षिका रही हैं।

थाना हैदराबाद की जांच मारपीट की घटना असत्य

थाना हैदराबाद के सीयूजी नंबर पर संपर्क करने पर पुलिस ने बताया कि इस प्रकरण में दोनों पक्ष थाने आए थे, जहां पूछताछ की गई।
पुलिस का कहना है कि जांच के दौरान बच्चे के साथ मारपीट या जातिगत टिप्पणी जैसी कोई घटना साबित नहीं हुई। लगाए गए सभी आरोप निराधार पाए गए हैं।

पुलिस जांच में यह तथ्य भी सामने आया कि विद्यालय में कुछ शिक्षक–शिक्षिकाओं के बीच पहले से गुटबंदी चल रही थी। बताया गया कि इससे पूर्व किसी अन्य मामले को लेकर शिक्षिका तपस्या वैश्य द्वारा शिकायत की गई थी, जिसके बाद बदले की भावना से कुछ शिक्षकों ने छात्र के अभिभावक को तहरीर देने के लिए प्रेरित किया।

पुलिस के अनुसार यह मामला शिक्षा विभाग से भी संबंधित है, इसलिए विभागीय बिंदुओं की जांच शिक्षा विभाग करेगा। लेकिन पुलिस स्तर पर किसी भी अपराध की पुष्टि नहीं हुई है।

बीएसए प्रवीण तिवारी का पक्ष

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण तिवारी ने कहा,
इस मामले की जानकारी अभी आपके माध्यम से प्राप्त हुई है। आरोप जिस प्रकार के हैं, उनकी जांच पुलिस करती है। फिर भी मैं स्वयं भी इस संबंध में जानकारी करवाता हूं।

प्रधान पति आशीष मिश्रा का बयान

प्रधान पति आशीष मिश्रा ने कहा,
जांच में आरोप पूरी तरह मनगढ़ंत पाए गए हैं। शिक्षिका तपस्या वैश्य के खिलाफ की गई शिकायत में एक भी तथ्य सही नहीं निकला।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें