तीन शातिर अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, भेजा जेल
पलिया कलां खीरी पलिया क्षेत्राधिकारी संजय नाथ तिवारी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक मोहम्मद सैयद अब्बास पलिया के नेतृत्व में पुलिस टीम पलिया द्वारा एक अवैध शस्त्र फैक्ट्री जो ग्राम गुलराटांडा के आगे जंगल में चल रही थी, का खुलासा कर मौके से तीन शातिर अभियुक्तों राम सागर शर्मा उर्फ सागर पुत्र रंजीत शर्मा उम्र 42 वर्ष निवासी ग्राम कंधरपुर थाना बंडा जनपद शाहजहांपुर, राममिलन पुत्र संपत निवासी बलवीरपुर उम्र करीब 44 वर्ष मजरा गुलराटांडा थाना पलिया जनपद खीरी व प्रमोद कुमार पुत्र मूलचंद्र निवासी बलवीरपुर उम्र 32 वर्ष मजरा गुलरा टांडा थाना पलिया जनपद खीरी को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से निर्मित अर्धनिर्मित बंदूक तमंचा कारतूस शस्त्र बनाने के उपकरण को बरामद किया गया है जिसमें तीन देसी बंदूक 12 बोर,आठ देसी तमंचा 315 बोर,एक देसी तमंचा 12 बोर,एक पौनिया 12 बोर,एक पौनिया 315 बोर,तीन अर्द्ध निर्मित तमंचा 12 बोर, दो अर्ध निर्मित तमंचा 315 बोर, दो जिंदा कारतूस 12 बोर, दो खोखा कारतूस 12 बोर, चार जिंदा कारतूस 315 बोर व तीन कारतूस खोखा 315 बोर व इसके अलावा पंखा,शिकंजा, लोहे की हथौड़ी,बर्मा,लोहे का पक्कड़,आरी ब्लेड, गोल लोहे की प्लेट, बड़ी छोटी स्प्रिंग, लोहे का तार, लोहे की नाल, ग्राइंडर मशीन, स्क्रू, रैकमार्क, पेट्रोमैक्स, लोहे के हैमर, ग्रीटर मशीन आदि अन्य उपकरणों को भारी मात्रा में बरामद किया है ।
आपको बता दें कि शातिर अभियुक्त राम सागर शर्मा उर्फ सागर का एक लंबा आपराधिक इतिहास रहा है जोकि कई बार अवैध शस्त्र फैक्ट्री संचालन के अपराध में जेल भी जा चुका है जो कुछ दिनों से मझगई क्षेत्र में सक्रिय होकर अवैध शस्त्र फैक्ट्री का संचालन कर नाजायज शस्त्रों की बिक्री कर रहा था उक्त बरामदगी व गिरफ्तारी के संबंध में थाना पलिया पर मुकदमा अपराध संख्या 194/22, 195/22,196/22 के अंतर्गत धारा 3/25 एवं 197/22 के अंतर्गत धारा 5/25 पंजीकृत कर अभियुक्तों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही कर जेल भेज दिया गया है।
शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक सैयद मोहम्मद अब्बास, उप निरीक्षक हनुमंत लाल तिवारी, उप निरीक्षक तेज सिंह, हेड कांस्टेबल कृष्ण कुमार,कांस्टेबल अवधेश कुमार, कांस्टेबल सचिन कुमार,कांस्टेबल गौरव कुमार, कांस्टेबल शगुन चौधरी, कांस्टेबल रविकांत तथा कांस्टेबल मोनू ने अहम भूमिका निभाते हुए अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए तीन शातिर अभियुक्तों को पकड़ने में सफलता हासिल की है।