Lakhimpur Kheri : झूठे मुकदमे को लेकर पलिया की विधायक रोमी साहनी ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र, निष्पक्ष जांच की मांग

Lakhimpur Kheri : पलिया विधानसभा क्षेत्र की विधायक रोमी साहनी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भेजकर समाजवादी पार्टी की सरकार के समय दर्ज हुए फर्जी मुकदमों की जांच कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि उस दौरान वन विभाग द्वारा सैकड़ों निर्दोष लोगों पर झूठे मुकदमे लाद दिए गए थे, जिनमें कई लोग नाबालिग थे और आज भी इन मामलों से परेशान हैं।

विधायक रोमी साहनी ने अपने पत्र में लिखा है कि समाजवादी पार्टी की सरकार में पलिया विधानसभा क्षेत्र के अनेक गांवों के लोगों पर वन विभाग ने फर्जी मुकदमे दर्ज किए थे, जबकि अधिकांश लोग निर्दोष थे और केवल राजनीतिक दुर्भावना के चलते उन्हें निशाना बनाया गया। कई पीड़ितों के पास अब मुकदमा लड़ने के लिए पैसे तक नहीं बचे हैं।

उन्होंने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि एक विशेष टीम गठित कर इन मुकदमों की निष्पक्ष जांच कराई जाए और जो लोग निर्दोष साबित हों, उनके मुकदमे वापस लिए जाएं। उन्होंने कहा कि निर्दोष जनता को न्याय दिलाना भाजपा सरकार की जिम्मेदारी है।

रोमी साहनी ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार न्यायप्रिय और संवेदनशील है, इसलिए उन्हें पूर्ण विश्वास है कि पलिया क्षेत्र के निर्दोष लोगों को न्याय अवश्य मिलेगा और वर्षों से झूठे मामलों में फंसे पीड़ितों को राहत दी जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें