
- सीओ शिवम कुमार के औचक निरीक्षण में खुली पोल, सवारियों को दूसरी बस में कराई शिफ्ट
Lakhimpur Kheri : निघासन चौराहे से कुछ ही दूरी पर उस समय हड़कंप मच गया जब सीओ निघासन शिवम कुमार ने अचानक पलिया रोड पर यातायात व्यवस्था का निरीक्षण शुरू कर दिया। औचक जांच के दौरान सड़क किनारे खड़ी एक प्राइवेट बस में ओवरलोड सवारियां ठूंस-ठूंसकर भरी मिलीं। सीओ ने बिना देर किए मौके पर ही बस के कागजातों की पड़ताल की, जिसमें कई गंभीर खामियां सामने आईं।
कागजात संदिग्ध मिलने पर सीओ ने तुरंत निघासन थाने से एसआई दिनेश सिंह को बुलाकर विस्तृत जांच कराने के निर्देश दिए। एसआई मौके पर पहुंचे और बस चालक से पूछताछ करने के बाद बस संख्या UP 31 AT 4825 के दस्तावेज खंगाले। जांच में यह तथ्य सामने आया कि यह बस पहले भी कई बार यातायात नियमों का उल्लंघन कर चुकी है।
एसआई दिनेश सिंह ने बताया कि अब तक 38 बार इस बस का चालान किया जा चुका है, इसके बावजूद चालक और मालिक दोनों ही परिवहन नियमों की अनदेखी करने से नहीं मान रहे। ओवरलोडिंग को यात्रियों की जान से जुड़ा गंभीर खतरा बताते हुए उन्होंने मौके पर ही चालान की कार्रवाई की और सभी सवारियों को सुरक्षित दूसरी बस में शिफ्ट कराया।











