लखीमपुर खीरी : मुख़बिर की सूचना पर हथियारों की अवैध फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर दो व्यक्ति गिरफ्तार

मोहम्मदी खीरी। कोतवाली पुलिस ने अपराधियो की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान में मुख़बिर की सूचना पर हथियारों की अवैध फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है जबकि एक व्यक्ति अँधेरे का लाभ उठाकर भाग निकला।

प्रभारी निरीक्षक अम्बर सिंह ने बताया कि अपराधियो की रोकथाम अभियान के तहत उपनिरीक्षक जय नरायन सिंह यादव, हमराही शिव बहादुर सिंह, विशाल कुशवाहा,  रुद्र प्रताप पांडेय बरवर चौराहे पर खड़े थे कि मुखबिर ने सूचना पर मगरेना रोड पर बी0 एस0 एन0 यल0 टावर की चाहर दिवारी की आड़ में एक व्यक्ति भट्टी की पंखी चला रहा दूसरा व्यक्ति  हथोड़ेसे कूट रहा तीसरा व्यक्ति में तमंचा लिए देख रहा था इतने में पुलिस ने चारों तरफ से घेर कर पकड़ लिया पूछने पर अवैध हथियार बनाने वाले ने अपना नाम मुसीर उर्फ मुसीम उर्फ मोहसिम पुत्र बशीर निवासी पसिया खेड़ा थाना पुवायां बताया तथा उसके कब्जे से 3 तमंचा 12बोर व 20 खोखा 2 तमन्चा अर्ध निर्मित, 315 बोर, एक खोखा, 5 लोहे की नाल एवंअवैध शस्त्र बनाने के उपकरण सहित गिरफ्तार कर धारा 5/25 के अंतर्गत जेल भेज दिया गया दूसरा मोहसिन पुत्र दलबीर निवासी देवीस्थान के पास एक अवैध तमंचा 12बोर जोकि खरीदने गए से बरामद कर 3/25 के अंतर्गत जेल भेज दिया। जबकि तीसरा ब्यक्ति चाँद मियाँ पुत्र मोहसिम निवासी पसिया खेड़ा पुलिस आहट पााकर अँधेरे का लाभ उठाकर केले के खेत मे भागने में सफल रहा जिसकी तलाश जारी है। परन्तु सवाल यह उठता है कि पुलिस के बताने के अनुसार मोहसिन के पास भी एक अवैध तमंचा उसी जगह पर बरामद हुआ और उसको धारा 25 के अंतर्गत जेल भेजा गया है।

परन्तु लोगो का कहना यह है उक्त मोहसिन तमंचा निर्माता से अवैध तमंचा खरीदकर लोगों से बिक्री करता था जिसका कही पर कोई जिक्र नही किया गया। उक्त मोहसिन पर पुलिस की महेरबानी से सम्पूर्ण खुलासे पर सवालिया निशान लग रहे है। 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें