लखीमपुर खीरी के गोला गोकर्णनाथ स्थित सेंट जॉन्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में प्रधानाचार्य फादर अनूप टिर्की की उपस्थिति में 76वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानाचार्य द्वारा ध्वज फहराकर राष्ट्रगान के साथ की गई।
तत्पश्चात पूर्व में हुई स्पोर्ट्स एक्टिविटी में विजेता रहे छात्र-छात्राओं को प्रधानाचार्य द्वारा शील्ड मेडल देकर उत्साहवर्धन किया गया। शिक्षक पवन सक्सेना द्वारा संविधान दिवस की महत्वता पर प्रकाश डालते हुए भाषण दिया गया। शिक्षिकाओं के समूह ने देशभक्ति का गीत प्रस्तुत किया।
प्रधानाचार्य ने उपस्थित सभी लोगों को संबोधित करते हुए बताया कि हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग और बलिदान के बाद हमें आजादी मिली और आज के दिन हमारा संविधान लागू किया गया था। इसके बाद से हमें हमारे आधारभूत अधिकार मिले थे इसलिए हमें अपने कर्तव्यों के प्रति सदैव वफादार रहना चाहिए और जिम्मेदारी से देश हित में अपनी सहभागिता निभानी चाहिए। कार्यक्रम के अंत में शिक्षक सचिन गुप्ता द्वारा भारतीय गणतंत्र का संकल्प पढ़ा गया जिसको सभी ने दोहराया। इस मौके पर सभी शिक्षक शिक्षिकाओ, छात्र-छात्राओं समेत शिक्षक कर्मचारी उपस्थित रहे।