
लखीमपुर खीरी । तराई क्षेत्र के विकास और रेल कनेक्टिविटी को मजबूती देने की दिशा में रेल मंत्रालय ने एक बड़ा कदम उठाया है। पूर्वोत्तर रेलवे के गोरखपुर मंडल से मिली जानकारी के अनुसार, मैलानी से नानपारा के बीच ब्रॉड गेज लाइन बिछाने की योजना को लेकर रेलवे ने तीन महत्वपूर्ण खंडों के सर्वे को मंजूरी दे दी है।
भीरा खीरी–रायबोझा (120 किमी) के बीच नई रेल लाइन बिछाने तथा मैलानी–भीरा खीरी (16 किमी) एवं नानपारा–रायबोझा (13 किमी) मीटर गेज लाइनों के आमान परिवर्तन (गेज कन्वर्जन) के लिए अब फाइनल लोकेशन सर्वे (एफ.एल.एस.) और डीपीआर बनाई जाएगी। रेलवे बोर्ड ने इस कार्य के लिए 3.58 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है।
यह रेलवे परियोजना उत्तर प्रदेश के खीरी और बहराइच जनपदों के विकास में अहम भूमिका निभाएगी। प्रस्तावित नई लाइन ‘दुधवा नेशनल पार्क’ के बाहर से होकर गुजरेगी, जिससे पर्यावरण को भी नुकसान नहीं पहुंचेगा।
देश के अन्य हिस्सों से जुड़ाव होगा आसान
इस ब्रॉड गेज लाइन के निर्माण से मैलानी से लेकर नानपारा तक क्षेत्र देश के ब्रॉड गेज नेटवर्क से सीधे जुड़ जाएगा। इसके साथ ही यह लाइन दिल्ली समेत पश्चिमी और उत्तरी भारत के शहरों की ओर आवागमन का एक वैकल्पिक और सुविधाजनक मार्ग उपलब्ध कराएगी। पूर्वी भारत से पीलीभीत और उत्तराखंड तक की यात्रा भी पहले से ज्यादा सहज हो सकेगी।
पर्यटन और व्यापार को मिलेगा नया रास्ता
रेल परियोजना से इस क्षेत्र के पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। खासकर दुधवा नेशनल पार्क आने वाले पर्यटकों की संख्या में इज़ाफा होने की उम्मीद है। वहीं, स्थानीय किसानों और व्यापारियों को भी राहत मिलेगी, क्योंकि उनके कृषि और वन्य उत्पाद अब सीधे देश के बड़े शहरों तक ट्रेनों के माध्यम से पहुंचाए जा सकेंगे।
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने जानकारी दी कि जल्द ही सर्वे और डीपीआर का कार्य शुरू किया जाएगा, ताकि योजना को जल्द धरातल पर उतारा जा सके।