लखीमपुर खीरी : नहीं आया कोई मसीहा अशोक की मदद के लिए, अब युवा सेना ने बढ़ाया कदम

होली के दौरान हुआ था एक्सीडेंट
रीढ़ की हड्डी हुई थी फैक्चर, आर्थिक स्थिति हुई डांवाडोलइलाज हेतु खेत गिरवी रख दिये गये, बच्चों की छूट गयी पढ़ाई , आर्थिक स्थिति हुई कमजोर
बांकेगंज-खीरी ।
बाँकेगंज की ग्राम पंचायत ग्रन्ट न0 10 के गांव केसरीपुर में करीब डेढ़ माह पहले अशोक नाम के व्यक्ति के साथ एक दुर्घटना घटी थी , जिसमें अशोक की रीढ़ की हड्डी फैक्चर हो गयी थी और मेरूदंड में भी चोट आयी थी । अशोक का इलाज लखनऊ स्थित अमरपाली हास्पिटल में 22 दिन चला, इस दौरान अशोक के परिवार ने इलाज के दौरान लाखों रूपये फूंक दिये । इलाज हेतु परिवार ने अपना 4 बीघा खेत भी गिरवी रख दिया यहां तक कि बेटियों को विवाह में दिये जेवर भी गिरवी रख दिये हैं । उसके बाद जब भी लखनऊ दिखाने ले जाते हैं, लगभग 10000 रूपये का खर्चा भी आ जाता है ।
 

परिवार ने बताया कि रिश्तेदारों ने जितनी सम्भव मदद हो सकती थी की है, लेकिन वर्तमान में आर्थिक स्थिति डांवाडोल हो गयी है । अशोक के तीन बच्चे हैं जिसमें दो बेटी व एक बेटा वर्तमान में स्कूल में फीस जमा न होने की वजह से उनकी पढ़ाई भी छूट गयी है । परिवार ने बताया कि ऐसी परिस्थिति में मदद के नाम पर न ही उनके घर पर कोई जनप्रतिनिधि अभी तक नहीं पहुँचा है । विधायक रोमी साहनी के पास भी कई बार खबर पहुंचायी लेकिन वह कभी देखने तक नहीं आये जबकि, बांकेगंज क्षेत्र में वह कई बार आ चुके हैं ।             

हालांकि बांकेगंज की युवा सेना के सदस्यों ने उनकी मदद के लिए जरूर हाथ आगे बढाये हैं । अशोक की मां निर्मला देवी ने बताया कि युवा सेना के सदस्य उनके घर उनका हाल जानने आ रहे हैं । हालांकि युवा सेना की ओर से उनको 5100 रूपये की सहायता राशि प्रदान की है ।        

गौरतलब है कि युवा सेना हमेशा ही गरीब व असहाय लोगों की मदद हेतु तत्पर रहती है । कोरोना काल में भी युवा सेना के सदस्यों ने कई परिवारों की मदद की है व गरीब घरों की बेटियों के विवाह में सहयोग भी किया है । युवा सेना के संस्थापक शाश्वत मिश्रा ने वार्ता के दौरान बताया कि वह तो वर्तमान मेें बाहर हैं लेकिन, हमारे सह-संस्थापक अविनाश सिंह व अन्य सदस्य नीरज सिंह, राहुल पटेल, दीपू कश्यप, हरिओम, सबील मिर्जा , गोपी आदि सदस्य समय-समय पर क्षेत्र की समस्याओं और गरीब व पीड़ितों की मदद के लिए हर समय तैयार रहते हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें