Lakhimpur kheri : घास लेने गए किशोर की गर्दन कटी, हालत गंभीर, जिला अस्पताल रेफर

Nighasan,Lakhimpur kheri : निघासन कोतवाली क्षेत्र के चखरा खेत में घास लेने गए किशोर पर रहस्यमयी हालात में हमला हो गया। किशोर गर्दन कटी हुई अवस्था में गन्ने के खेत से घायल अवस्था में बरामद किया गया। ग्रामीणों की मदद से उसे सीएचसी निघासन लाया गया, जहां हालत नाजुक होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

घटना मंगलवार की दोपहर की है। कोतवाली निघासन क्षेत्र के चखरा गांव निवासी विक्रम (15) पुत्र रामगोपाल सुबह करीब नौ बजे घास लेने खेत की ओर गया था। कुछ देर बाद गन्ने के खेत से उसकी चीख सुनाई दी। खेतों में काम कर रहे ग्रामीण भागकर वहां पहुंचे तो विक्रम खून से लथपथ पड़ा मिला। उसकी गर्दन गहरी कटी हुई थी। आनन-फानन में उसे सीएचसी लाया गया।

डॉ. अरविंद पटेल ने बताया कि किशोर को गंभीर हालत में लाया गया था। प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया।

अस्पताल में सुविधाओं का आलम यह रहा कि घायल को स्ट्रेचर तक उपलब्ध नहीं कराया गया। पुलिसकर्मी उसे गोद में उठाकर एंबुलेंस तक ले गए।

घटना को लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चाएं हैं। कुछ लोगों ने बाघ के हमले की आशंका जताई, लेकिन घटनास्थल पर किसी जानवर के पंजों के निशान नहीं मिले, जबकि इंसानी पैरों के निशान मौजूद थे।

चखरा गांव के ही बाल गोविंद शर्मा ने बताया कि “हम लोग पास के खेत में काम कर रहे थे। चीख सुनकर जब मौके पर पहुंचे तो देखा विक्रम की गर्दन कटी थी। हालात देखकर संदेह होता है।”

इधर, विक्रम के पिता रामगोपाल अपने बेटे की हालत देखकर बेसुध हो गए। उन्होंने बताया कि वह बीमार रहते हैं और सुबह बेटा अकेले ही घास लेने गया था। दोपहर में उन्हें घटना की जानकारी हुई।

प्रभारी निरीक्षक महेश चंद्र का कहना है कि खेत में घसीटने के निशान मिले हैं। प्रथम दृष्टया मामला जानवर के हमले का लग रहा है, लेकिन जांच की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें