Lakhimpur Kheri : भाजपा नेता पर जानलेवा हमला- 40 से अधिक लोगों पर मुकदमा दर्ज

  • फायरिंग और पथराव से मची अफरातफरी, रात करीब 9:45 बजे बेहजम रोड पर हुई वारदात, कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त

Lakhimpur Kheri : भाजपा नेता शांतनु प्रकाश तिवारी पर रविवार की रात जानलेवा हमला हुआ। घटना को अंजाम देने वालों में करीब 40 से 50 लोग शामिल बताए जा रहे हैं। आरोप है कि हमलावरों ने तिवारी की कार पर एक के बाद एक कई फायर झोंक दिए और ईंट–पत्थर से हमला कर वाहन को पूरी तरह तोड़फोड़ दिया। वारदात से इलाके में हड़कंप मच गया।

घटना रविवार रात करीब 9:45 बजे बेहजम रोड स्थित इंडेन गैस प्लांट के सामने हुई। शांतनु तिवारी अपने प्लॉट से अपने घर छाउछ ब्रेजा कार (संख्या UPJY 2134) से लौट रहे थे। इसी दौरान कई गाड़ियों ने रास्ता रोक लिया। उन्हीं गाड़ियों में बैठे कुछ लोगों ने सनरूफ खोलकर हुड़दंग मचाना शुरू कर दिया। जब तिवारी ने रास्ता खाली करने को कहा, तो हमलावरों ने उन पर हमला बोल दिया।

नामजद दो आरोपी और 40 अज्ञात पर केस दर्ज

एफआईआर के मुताबिक, भाजपा नेता ने निश्चय सिंह तोमर और देवेन्द्र वर्मा उर्फ देवा को हमलावरों के रूप में नामजद किया है। इनके साथ करीब 40 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है। आरोप है कि उक्त लोग अलग-अलग वाहनों — काले रंग की वेन्यू, लाल ऑडी और सफेद XUV 500 में सवार थे।

हमले के दौरान भाजपा नेता की कार को पहले काले रंग की वेन्यू ने टक्कर मारी। फिर पीछा करते हुए लाल रंग की ऑडी और XUV 500 में सवार आरोपियों ने रामेश्वरमपुरम आवास विकास के पास उन पर फायरिंग की। एक गोली उनकी कार के पिछले शीशे को तोड़ते हुए अंदर जा लगी।

“तुम बहुत बड़े नेता हो, अभी नेतागिरी निकालते हैं…”

एफआईआर में शांतनु तिवारी ने बताया कि हमलावरों ने पहले उन्हें भद्दी-भद्दी गालियां दीं और कहा — “तुम बहुत बड़े नेता हो, तुम्हारी नेतागिरी अभी निकालते हैं।” इसके बाद लात-घूंसे मारे गए, फायरिंग की गई और गाड़ियों से टक्कर मारी गई। मौके पर मौजूद श्याम प्रकाश वर्मा और पंकज वर्मा ने बीचबचाव किया, जिसके बाद तिवारी किसी तरह अपनी जान बचाकर घटनास्थल से निकले और कोतवाली पहुंचे। पीड़ित ने कहा कि हमला राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता के चलते किया गया। तिवारी ने खुद को भाजपा से जुड़ा बताया है और कहा कि विरोधी गुट ने पूर्व नियोजित तरीके से हमला कराया।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। कोतवाली सदर पुलिस ने दो नामजद और 40 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
जांच की जिम्मेदारी उपनिरीक्षक संचित यादव को सौंपी गई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें