लखीमपुर खीरी। सिंगाही थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत भेडौरी के मजरा लालापुरवा में अज्ञात कारणों के चलते अचानक लगी आग से कई घर जलकर हुये राख, ग्रामीणों के द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू, सूचना देने के बाद भी देरी से पहुंची दमकल विभाग की गाड़ी से ग्रामीणों में आक्रोश देखने को मिला।
निघासन इलाके के सिंगाही थाना क्षेत्र के भेड़ोरी पंचायत के मजरा लाला पुरवा गांव में अज्ञात कारणों के चलते अचानक आग लग गई, आग लगने से लगभग एक दर्जन घर जलकर राख हो गए, आग लगने से लाला पुरवा गांव में अफरा तफरी का माहौल बन गया, सूचना पर घटना स्थल पर गांव वालों की भीड़ जमा हो गयी, गांव वालों की सूचना पर पहुंची सिंगाही पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया, तब आग ने दर्जनों घरों को अपनी जद में लेते हुए जलाकर राख के ढेर में तब्दील कर दिया।
अचानक लगी इस आग में सीताराम पुत्र मेलाराम के घर मे 11 मई को शादी और 09 मई को मुण्डन कार्यक्रम के चलते सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है, शादी की तैयारियों के चलते इनके घर में 16000 की नकदी सहित घर मे रखे सोने और चांदी के जेवर, स्मार्ट मोबाइल फोन सहित घर गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया, जिससे परिवार के लोगो मे कोहराम मच गया, ससुराल से शादी में शामिल होने आयी बेटी के भी जेवर, कपड़े और नकदी आदि सब आग जलकर राख हो गए। इसके अलावा मैनेजर पुत्र रामबली, सहजराम पुत्र अशरफी लाल, सुरेश कुमार पुत्र जगदीश, सर्वेश पुत्र जगदीश, आशीष पुत्र वेदराम, रघुराई पत्नी जगदीश प्रसाद, राजेश पुत्र सीताराम, मुकुंद राम पुत्र सहज राम, प्यारे लाल पुत्र दुन्नालाल की एक भैंस जलकर मर गई वही अवध राम पुत्र अशर्फीलाल का एक बछड़ा जलकर मर गया।
दमकल विभाग के लोगों के समय से न पहुंचने पर ग्रामीणों ने काफी आक्रोश देखने को मिला। मौके पर राजस्व टीम के साथ पहुंचे निघासन तहसीलदार राकेश पाठक, नायब तहसीलदार सहित अन्य मौजूद रहे।