
बिजुआ खीरी, लखीमपुर खीरी। अपराधियों के खिलाफ चल रहे अभियान में भीरा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। शनिवार को प्रभारी निरीक्षक ब्रजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने छिनैती की घटना में शामिल आरोपी शत्रोहन पुत्र नन्हूलाल (32), निवासी बिजुआ थाना भीरा को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने आरोपी को बस्तौला चौराहे, गोला रोड, ग्राम बस्तौला से पकड़ा। गिरफ्तारी के दौरान उसके पास से छीना गया नाक का फूल (पीली धातु) बरामद हुआ है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने के लिए लखीमपुर भेज दिया गया।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में बिजुआ चौकी प्रभारी निरीक्षक ब्रजेश कुमार सिंह,हेड कांस्टेबल अनुज कुमार यादव,कांस्टेबल अंकित कुमार,कांस्टेबल रंजीत कुमार आदि शामिल रहे।
पुलिस अधीक्षक लखीमपुर खीरी के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी और क्षेत्राधिकारी गोला के पर्यवेक्षण में की गई इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र में अपराधियों में खौफ और आमजन में राहत का माहौल है।