
- आठ दिन पहले महिला ने दी थी तहरीर; शराब के नशे में दबंगों ने परिवार पर बोला था हमला,
Lakhimpur Kheri : थाना खीरी क्षेत्र के ग्राम सहजनी में आठ दिन पहले हुई मारपीट और जानलेवा हमले की घटना में पुलिस ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी प्रदीप सहित तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। यह वही मामला है जिसमें एक गरीब महिला के परिवार पर गांव के कुछ दबंगों ने शराब के नशे में लाठी-डंडों से हमला कर दिया था। घटना के बाद पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज हुआ था और तब से आरोपी फरार चल रहे थे। पुलिस ने लगातार दबिश देकर आज उन्हें पकड़ लिया।
ग्राम सहजनी निवासी सियावती पत्नी केशवराम ने थाने में दी तहरीर में बताया था कि उसका परिवार मजदूरी कर गुजर-बसर करता है। बीते 3 नवम्बर को दिन में उसका पति केशवराम और गांव के कुछ लोग मछली पकड़ने गए थे। शाम को मछली बेचकर लौटने के बाद गांव के ही प्रदीप, गयाशंकर, हरद्वारी, गुड्डू, विनोद, हंसराम, गणेश और विकास शराब पीकर प्रदीप के घर पर इकट्ठे हुए और गाली-गलौज करने लगे। गांववालों ने समझाकर मामला शांत कराया, लेकिन थोड़ी देर बाद ये सभी फिर लौटे और गालियां देते हुए रंजीत नामक व्यक्ति के घर में घुस गए।
जब सियावती, उसका पति केशवराम और बेटा नीरज बीच-बचाव करने पहुंचे, तो सभी आरोपियों ने मिलकर उन पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। महिला के मुताबिक, गयाशंकर और विकास ने उसके पति के सिर पर जोरदार वार किया, जिससे वह लहूलुहान होकर गिर पड़े। मारपीट के दौरान आरोपियों ने परिवार को जान से मारने की धमकी दी और मौके से फरार हो गए। घटना के बाद पूरे गांव में दहशत फैल गई थी और पीड़िता ने थाने पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई थी।
थाना खीरी पुलिस ने महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच उपनिरीक्षक गौरव कुमार को सौंपी थी। पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा के निर्देशन में मामले की गहराई से जांच की गई और लगातार दबिश दी जाती रही। मंगलवार को थाना खीरी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन नामजद अभियुक्तों — प्रदीप पुत्र अमरिका प्रसाद रंग, गुड्डू पुत्र सरवन और दयाशंकर पुत्र सर्वेश, सभी निवासी ग्राम बड़ी झंडी मजरा सहजनी — को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक गौरव कुमार, हेड कांस्टेबल जयप्रकाश वर्मा और कांस्टेबल सुधीर कुमार शामिल रहे। पुलिस ने आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद तीनों अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया।










