Lakhimpur Kheri : खमरिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई, फरार बाल अपचारी गिरफ्तार

  • जंगलीनाथ मंदिर के पास से दबोचा गया आरोपी, किशोर न्याय बोर्ड में प्रस्तुत

Isanagar, Lakhimpur Kheri : पुलिस अधीक्षक खीरी एवं अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) के निकट पर्यवेक्षण में, क्षेत्राधिकारी धौरहरा के मार्गदर्शन तथा प्रभारी निरीक्षक ओम प्रकाश राय के नेतृत्व में खमरिया पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, थाना खमरिया पुलिस टीम ने मु0अ0सं0 545/2025, धारा 137(2), 87/131/352/351(2) बीपीएनएस से संबंधित फरार बाल अपचारी को गिरफ्तार कर लिया है। यह आरोपी पहले थाना क्षेत्र के अंतर्गत मेगलागंज क्षेत्र में पुलिस की अभिरक्षा से फरार हो गया था।

पुलिस लगातार आरोपी की तलाश में लगी हुई थी। आज, 22 अक्टूबर 2025 को खमरिया थाना पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर जंगलीनाथ मंदिर के पास से उसे गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद पुलिस टीम ने बाल अपचारी को आवश्यक विधिक कार्रवाई के लिए माननीय किशोर न्यायालय न्याय बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत किया।

थाना प्रभारी निरीक्षक ओम प्रकाश राय ने बताया कि फरार अभियुक्त को पकड़ना पुलिस टीम के लिए बड़ी चुनौती थी, जिसे टीम ने मेहनत और सतर्कता से सफलतापूर्वक अंजाम दिया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें