लखीमपुर खीरी : सड़क पर हो रहे अतिक्रमण को लेकर मैलानी पुलिस सख्त

मैलानी खीरी। कस्बा मैलानी के मुख्य बाजार और सड़क पर हो रहे अतिक्रमण को लेकर मैलानी पुलिस सख्त हो रही है,मंगलवार की शाम गोला के पुलिस क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार ने नगर पंचायत चेयर पर्सन सत्यवती एवं अधिशासी अधिकारी राजेश चौधरी के साथ कस्बे की सड़कों और बाजार में फुट पेट्रोलिंग करके अतिक्रमणकारियों को अतिक्रमण हटाने को लेकर सख्त हिदायत दी।

बाजार और सड़क पर अतिक्रमण करने की मिल रही शिकायत पर थाना प्रभारी निरीक्षक राम लखन पटेल द्वारा थाने परिसर में व्यापारियों एवं आमजनों के साथ एक मीटिंग का आयोजन किया।उसके बाद मीटिंग में मौजूद पुलिस क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार ने सभी व्यापारी एवं पुलिस बल के साथ कस्बे के बाजार में पैदल निकल वास्तविक स्थिति का निरीक्षण किया। कस्बे के बाजार में होकर निकलने वाली सड़कों पर फुट पाथ पर अवैध रूप से ठेल लगाने वालों और दुकान सजाने वालों को अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी।

गौरतलब है कि सड़क के दोनों ओर अवैध रूप से ठेले वाले अपनी दुकानें लगा लेते हैं जिससे मार्ग से निकलने वाले राहगीरों को भारी मुसीबत झेलनी पड़ती है और मार्ग पर जाम लगने के हालात बन जाते हैं, जिससे निकलने वाले राहगीरों को भारी मुसीबत का सामना करना पड़ता है।

थाना प्रभारी निरीक्षक राम लखन पटेल ने बताया कि कस्बे के बाजार में अतिक्रमण की शिकायतें मिल रही थी जिससे फुट पाथ और सड़क किनारे ठेलों पर दुकान लगाने वालों को अभी चेतावनी देकर छोड़ दिया हैं। अगर नहीं माने तो इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लायी जाएगी।इस दौरान व्यापार मंडल अध्यक्ष पंडित राजेश शर्मा,महामंत्री राजू खान,अमित अरोड़ा,जिला मीडिया प्रभारी गोपाल सिंघल, संजय शर्मा, जुल्फिकार हुसैन अंसारी,रोहित मिश्रा, नितिन गुप्ता, एनके पांडे मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें