Lakhimpur Kheri : पिंजरे में कैद हुआ तेन्दुआ, धौरहरा रेंज टीम की सतर्कता से सफल रेस्क्यू

Lakhimpur Kheri : धौरहरा क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में पिछले कुछ दिनों से दहशत फैलाने वाला तेन्दुआ आखिरकार सोमवार सुबह वन विभाग की टीम द्वारा लगाए गए पिंजरे में कैद हो गया। यह घटना धौरहरा रेंज की धौरहरा बीट अंतर्गत ग्राम जुगनूपुर की है, जहां तेन्दुआ वन क्षेत्र की सीमा पार कर काश्तकारी क्षेत्र में आ गया था।

वन विभाग को इसकी जानकारी मिलते ही उच्च अधिकारियों के निर्देश पर प्रभावित क्षेत्र में पिंजरा लगाया गया और विशेष निगरानी शुरू की गई थी। सोमवार (03 नवम्बर 2025) की सुबह करीब 6:30 बजे जीपीएस रीडिंग N27 58 51.2, E81 05 22.2 पर लगाए गए पिंजरे में एक मादा तेन्दुआ फँस गई।
सूचना मिलते ही क्षेत्रीय वन अधिकारी धौरहरा और संबंधित रेंज स्टाफ मौके पर पहुंचे और पूरे क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया। टीम की निगरानी में तेन्दुआ को सुरक्षित तरीके से पिंजरे सहित धौरहरा रेंज परिसर लाया गया।
वहीं, डॉ. दयाशंकर, पशुचिकित्सक, बफर जोन, दुधवा टाइगर रिजर्व ने मौके पर पहुंचकर मादा तेन्दुआ का स्वास्थ्य परीक्षण किया। परीक्षण रिपोर्ट में उसे पूरी तरह स्वस्थ पाया गया और विशेषज्ञों ने बताया कि वह अपने प्राकृतवास (वन क्षेत्र) में छोड़े जाने के लिए उपयुक्त है।
वन विभाग के उच्च अधिकारियों के निर्देशानुसार, तेन्दुआ को जल्द ही उसके प्राकृतिक आवास में सुरक्षित रूप से छोड़ा जाएगा।

प्रभागीय वनाधिकारी कीर्ति चौधरी, उत्तर खीरी वन प्रभाग एवं उप निदेशक (बफर जोन) दुधवा टाइगर रिजर्व ने बताया कि वन्यजीवों की सुरक्षा और मानव-वन्यजीव संघर्ष की रोकथाम हमारी प्राथमिकता है। ग्रामीणों के सहयोग और टीम की सतर्कता से यह रेस्क्यू अभियान पूरी तरह सफल रहा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें