Lakhimpur Kheri : तेन्दुआ काश्तकारी क्षेत्र में पहुंचा, वन विभाग ने सुरक्षित किया रेस्क्यू

Lakhimpur Kheri : लखीमपुर-खीरी के सम्पूर्णानगर रेंज की सिंगाही खुर्द बीट के ग्राम सिंगाही खुर्द में मंगलवार की शाम उस समय हड़कंप मच गया जब वन क्षेत्र से भटककर एक मादा तेन्दुआ काश्तकारी क्षेत्र में पहुंच गया। वन विभाग द्वारा क्षेत्र में पहले से ही विशेष निगरानी जारी थी और प्रभावित इलाके में पिंजड़ा लगाया गया था।

जीपीएस लोकेशन पर कैद हुआ तेन्दुआ

18 नवम्बर 2025 की शाम लगभग 6:30 बजे पिंजड़े में एक मादा तेन्दुआ कैद हो गया। सूचना मिलते ही क्षेत्रीय वन अधिकारी सम्पूर्णानगर और रेंज स्टाफ मौके पर पहुंचे और पूरे क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया। वन अधिकारियों की देखरेख में कैद मादा तेन्दुआ को सुरक्षित रेंज परिसर, सम्पूर्णानगर लाया गया। यहाँ दुधवा टाइगर रिजर्व (बफर जोन) के पशु चिकित्सक डॉ. दयाशंकर द्वारा उसका विस्तृत स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। रिपोर्ट में मादा तेन्दुआ पूरी तरह स्वस्थ पाई गई और उसे प्राकृतवास में छोड़े जाने के लिए उपयुक्त घोषित किया गया।

वन विभाग के अनुसार, उच्च अधिकारियों से अनुमति प्राप्त होने के बाद नियमानुसार मादा तेन्दुआ को पुनः उसके प्राकृतिक आवास में सुरक्षित रूप से अवमुक्त किया जाएगा।

वन विभाग ने ग्रामीणों से अपील की है कि किसी भी वन्यजीव की गतिविधि दिखने पर तुरंत विभाग को सूचित करें और स्वयं किसी भी प्रकार का जोखिम न उठाएं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें