
लखीमपुर खीरी। जिले में शारदा नगर रेंज के अंतर्गत नकहा चौकी क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया, जब अशोगापुर के पूर्व प्रधान मोतीलाल पुत्र केवलपुरवा पर तेंदुए ने अचानक हमला बोल दिया। घटना आज सुबह की है, जब वह रोजाना की तरह सहिजनी और मझरा के बीच स्थित अपने खेत को देखने पहुंचे थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मोतीलाल खेत की मेड़ पर खड़े होकर फसल देख रहे थे, तभी झाड़ियों से निकले तेंदुए ने उन पर धावा बोल दिया। अचानक हुए हमले से मोतीलाल बुरी तरह घायल हो गए। शोरगुल सुनकर आसपास मौजूद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और किसी तरह तेंदुए को खदेड़कर घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नकहा ले गए।
सूचना पाकर चौकी प्रभारी नकहा गौरव कुमार पुलिस बल के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे। सीएचसी में डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक देखते हुए मोतीलाल को जिला मुख्यालय स्थित ट्रॉमा सेंटर ओयल रेफर कर दिया।
इस मामले में वन दरोगा सतीश कुमार ने बताया कि उन्हें घटना की जानकारी मिल चुकी है और वे मौके पर रवाना हो गए हैं। स्थानीय ग्रामीणों में तेंदुए के हमले की दहशत फैल गई है। ग्रामीणों का कहना है कि बीते कुछ दिनों से क्षेत्र में तेंदुए की आवाजाही की खबरें आ रही थीं, लेकिन वन विभाग की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।
यह भी पढ़े : Nepal Zen-G Protest : नेपाल में कितने भारतीय फंसे? इंडियन प्रॉपर्टी पर जेन-जी के हमले शुरू