लखीमपुर खीरी : देर रात धधकी आग से उजड़े सपने, दुकान मालिक बोले- शॉर्ट सर्किट नहीं… किसी ने लगाई आग

  • गोला में वर्मा साड़ी सेंटर राख… त्योहार से पहले 40 लाख का कलेक्शन खाक

लखीमपुर खीरी के गोला गोकर्णनाथ के मोहम्मदी बायपास रोड पर स्थित के.के. वर्मा साड़ी सेंटर देर रात अचानक आग की लपटों में समा गया। कुछ ही मिनटों में सैकड़ों साड़ियां, त्योहार का नया कलेक्शन और पूरी दुकान राख हो गई। लपटें इतनी तेज थीं कि पूरा बाजार दहशत में आ गया।

शॉर्ट सर्किट नहीं, साजिश का शक

दुकान मालिक कमलेश कुमार वर्मा ने बताया कि आग किसी तकनीकी वजह से नहीं लगी। उन्होंने कहा, “दुकान के शटर के नीचे लोहे का तार फंसा था, उसी से आग लगाई गई है। शॉर्ट सर्किट जैसा कोई मामला नहीं है। यह किसी की हरकत है।

रात 1 बजे मिली जानकारी

मालिक के बेटे ने बताया कि रात करीब 1 बजे आग लगने की जानकारी उन्हें मिली। तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी गई। फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक सारा सामान जल चुका था।

40 लाख से ज्यादा का नुकसान

आगजनी में दुकान का पूरा स्टॉक जलकर राख हो गया। मालिक ने बताया कि त्योहार को देखते हुए नया कलेक्शन मंगवाया गया था, जिसकी कीमत 40 लाख रुपए से ज्यादा थी। इस नुकसान से परिवार के सपने चंद मिनटों में खाक हो गए।

व्यापारियों में दहशत, जांच की मांग

त्योहारों से पहले हुई इस घटना से स्थानीय व्यापारियों में दहशत फैल गई है। दुकान मालिक का कहना है कि यह सीधी-सीधी साजिश है और प्रशासन को जांच कर दोषियों को पकड़ना चाहिए। त्योहार से पहले हुई इस आगजनी ने न केवल एक व्यापारी परिवार की मेहनत को राख कर दिया, बल्कि पूरे बाजार को असुरक्षा के साये में डाल दिया है।

यह भी पढ़े : Ladakh Violence : सोनम वांगचुक ने मोदी सरकार को दी चेतावनी, कहा- मुझे ‘बलि का बकरा’ बना जेल भेजने की तैयारी

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें