
Lakhimpur Kheri : ओयल कस्बे के पास रविवार सुबह हुए भीषण सड़क हादसे ने एक परिवार की खुशियाँ मातम में बदल दीं। गुजरात में मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करने वाले सलमान अली अपनी पत्नी निशा मंसूरी, बेटी नाज और बेटे सरफराज के साथ लखनऊ से किराए की वैन लेकर ससुराल लखीमपुर आ रहे थे। कस्बा ओयल के पास रोडवेज बस और मारुति वैन की आमने-सामने की टक्कर में यह सफर कभी पूरा नहीं हो सका।
मौके पर मासूम की मौत
हादसा इतना भयावह था कि सलमान का 3 वर्षीय बेटा सरफराज मौके पर ही दम तोड़ बैठा। जबकि सलमान, उनकी पत्नी निशा और बेटी नाज गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों और स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से उनकी गंभीर हालत को देखते हुए लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया। फिलहाल घायलों की स्थिति नाजुक बनी हुई है।
गांव में पसरा मातम
जैसे ही मासूम सरफराज का शव पैतृक गांव धनपुर पहुंचा, पूरे गांव में चीख-पुकार मच गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। अंतिम संस्कार गमगीन माहौल में किया गया, जिसमें भारी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए। हर किसी की आंखें नम थीं और लोग इस दर्दनाक हादसे को कोस रहे थे।
रोजी-रोटी के लिए गुजरात में करते थे मजदूरी
गांव वालों के मुताबिक सलमान अली लंबे समय से गुजरात में मजदूरी करते थे। त्योहारी सीजन पर पत्नी-बच्चों के साथ ससुराल लखीमपुर आ रहे थे, लेकिन किस्मत ने साथ छोड़ दिया। सलमान और उनकी पत्नी की हालत गंभीर बताई जा रही है, वहीं बेटी नाज का भी ट्रॉमा सेंटर में इलाज चल रहा है।
लोगों में गुस्सा और दहशत
गांव वालों का कहना है कि ओयल कस्बे के पास सड़क हादसे अक्सर होते रहते हैं। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इस मार्ग पर यातायात व्यवस्था दुरुस्त की जाए और हादसों पर लगाम लगाने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं।