Lakhimpur Kheri : सरकारी भूमि पर अवैध जोताई, ग्राम प्रधान को धमकी, प्रशासन को शिकायत दर्ज

Lakhimpur Kheri : लखीमपुर खीरी थाना हैदराबाद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत मिर्जापुर में सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। ग्राम प्रधान नवल किशोर ने न केवल थाना अध्यक्ष हैदराबाद, बल्कि उपजिलाधिकारी (एसडीएम) गोला को भी लिखित शिकायत देकर प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है।

ग्राम प्रधान नवल किशोर के अनुसार, ग्राम पंचायत मिर्जापुर, परगना हैदराबाद, तहसील गोला में स्थित लगभग दो एकड़ सरकारी ऊसर/सीलिंग की भूमि को कुछ दबंग किस्म के लोगों ने रात्रि के समय ट्रैक्टर से अवैध रूप से जोत लिया। आरोप है कि बिहारीपुर मजरा मिर्जापुर ग्रांट निवासी कमलेश पुत्र राजकुमार, प्रेम कुमार पुत्र राजकुमार, विजयपाल पुत्र प्यारेलाल, सुनील कुमार पुत्र दयाराम, रोहन पुत्र घूरई लाल, सतीश पुत्र रामनरेश और राजेश पुत्र घूरई लाल ने जानबूझकर सरकारी भूमि पर कब्जा किया।

प्रधान ने बताया कि उक्त भूमि को जोतने से पहले क्षेत्रीय लेखपाल द्वारा संबंधित लोगों को स्पष्ट रूप से मना किया गया था, इसके बावजूद उन्होंने सरकारी आदेशों की अनदेखी करते हुए अवैध जोताई की। जब ग्राम प्रधान मौके पर पहुंचे और इसका विरोध किया, तो आरोपितों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी और खुलेआम चुनौती दी।

ग्राम प्रधान का कहना है कि इस घटना से गांव में भय और तनाव का माहौल बन गया है तथा ग्राम पंचायत की सरकारी भूमि पर कब्जा होने से विकास कार्य भी प्रभावित हो सकते हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए उन्होंने एसडीएम गोला को भी प्रार्थना पत्र देकर सरकारी भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कराने और आरोपितों के खिलाफ राजस्व व पुलिस स्तर पर संयुक्त कार्रवाई कराने की मांग की है।

मामले से संबंधित हैदराबाद थाना अध्यक्ष सुनील मलिक ने बताया कि प्राप्त शिकायत पत्र की जांच की जाएगी और मौके पर जो भी निस्तारण होगा, उसके अनुसार विधिक कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें