लखीमपुर खीरी। थाना हैदराबाद क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बिलवा गांव से एक संवेदनशील और दुःखद घटना सामने आई है। गांव के एक मंदिर में स्थापित देवी-देवताओं की मूर्तियाँ अराजक तत्वों द्वारा बीती रात खंडित कर दी गईं। घटना की जानकारी मिलते ही गांव में तनाव का माहौल पैदा हो गया।
सूचना पर हैदराबाद थाना पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। शुरुआती जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि मूर्तियाँ रात के अंधेरे में तोड़ी गई हैं। फिलहाल, किसी भी संदिग्ध व्यक्ति की पहचान नहीं हो सकी है।
घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सतर्कता बरतते हुए क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की है। एसडीएम विनोद कुमार गुप्ता स्वयं मौके पर पहुंचे और स्थानीय निवासियों से संयम बनाए रखने की अपील की। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन सक्रिय हो गया था। पंडित जी को बुलाकर खंडित मूर्तियों का विधिवत विसर्जन किया जाएगा और शीघ्र ही नई मूर्तियाँ प्रतिस्थापित की जाएंगी।
एसडीएम गुप्ता ने यह भी स्पष्ट किया कि इस मामले में अज्ञात अराजक तत्वों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस गहन जांच में जुटी है और दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी कर सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है।
पुलिस अधिकारियों ने स्थानीय लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है। गांव में शांति और कानून-व्यवस्था को बनाये रखने के लिए पुलिस बल लगातार तैनात है। प्रशासन की सतर्कता और स्थानीय लोगों की समझदारी के चलते फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन पूरे क्षेत्र में निगरानी बढ़ा दी गई है।