लखीमपुर खीरी : मोहम्मदी में भीषण आग, गोदाम जलकर खाक; भारी नुकसान

लखीमपुर खीरी। मोहम्मदी कस्बे के गोला रोड पर शुक्रवार देर रात बड़ा अग्निकांड हो गया। मशहूर थोक व्यापारी अमित गुप्ता की एजेंसी के गोदाम में रात करीब 2 बजे अचानक आग भड़क उठी। शॉर्ट सर्किट से लगी आग देखते ही देखते विकराल रूप ले बैठी और गोदाम में रखा तेल, घी, आटा, बेसन और चावल समेत लाखों रुपये का थोक सामान चंद घंटों में राख हो गया।

आग की लपटें इतनी तेज थीं कि दूर-दराज से दिखाई देने लगीं। आसपास के लोग घबराकर घरों से बाहर निकल आए। सूचना मिलते ही मोहम्मदी फायर स्टेशन की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन आग की तीव्रता इतनी ज्यादा थी कि एक गाड़ी से काबू पाना मुश्किल हो गया। हालात बिगड़ते देख प्रशासन को पड़ोसी जिले से भी फायर ब्रिगेड बुलानी पड़ी। दमकलकर्मियों ने रातभर कड़ी मशक्कत की और कई घंटे बाद आग पर काबू पाया।

स्थानीय व्यापारियों का अनुमान है कि इस हादसे में करीब एक करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। आग ने गोदाम में रखा लगभग सारा माल स्वाहा कर दिया। घटना के बाद इलाके के व्यापारियों में दहशत और चिंता का माहौल है।

इस दौरान समाजसेवी शिवम् राठौर अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और रातभर राहत कार्य में जुटे रहे। उन्होंने दमकलकर्मियों का सहयोग करते हुए स्थानीय लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया।

हादसे की खबर मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए और स्थिति का जायजा लिया। फिलहाल आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है, हालांकि प्रशासनिक स्तर पर जांच जारी है।

यह भी पढ़े : PM Modi Replied Trump : ‘मैं हमेशा दोस्त रहूंगा’ वाले ट्रंप के बयान पर पीएम मोदी बोले- ‘हम तहे दिल से सराहना करते हैं’

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें