
गोला गोकर्णनाथ, लखीमपुर खीरी। गोला थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार और लापरवाहीपूर्ण ढंग से चलाई गई बाइक सवार ने एक युवक को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा 16 अप्रैल की रात करीब 10:15 बजे जलालपुर मोड़ के पास हुआ।
कुम्हारन टोला निवासी मनोज जायसवाल ने गोला कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि उसका भाई जितेंद्र जायसवाल, जो रोजाना ड्यूटी के बाद अपनी मोटरसाइकिल (UP31 BM7858) से घर लौट रहा था। देर रात 10:00 बजे जैसे ही वह जलालपुर मोड पर पहुंचा। उसी समय विपरीत दिशा से आ रहे एक बाइक सवार ने तेज रफ्तार मोटरसाइकिल (UP31 BS3050) से सामने से जोरदार टक्कर मार दी।
हादसे में जितेंद्र के बांये पैर में तीन फ्रैक्चर हो गए। उसे पहले गोला सीएचसी लाया गया, जहां से स्थिति गंभीर होने पर लखीमपुर रेफर किया गया और फिर लखनऊ के एक बड़े अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल, उसका इलाज जारी है और उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
हादसे में उसकी मोटरसाइकिल भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। प्रार्थी ने बताया कि वह और उसका परिवार मानसिक और आर्थिक रूप से बेहद परेशान हैं। घटना की सूचना पर गोला थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।