Lakhimpur Kheri : गोला सीएचसी से शुरू हुआ ‘स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान’

Lakhimpur Kheri : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोला में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान की शुरुआत की गई। यह अभियान स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार के अंतर्गत 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलेगा। खास बात यह है कि इसका समापन गांधी जयंती पर होगा और यह कार्यक्रम महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा मनाए जा रहे पोषण माह के साथ समन्वित रूप से संचालित होगा।

मुख्य अतिथि ने किया शुभारंभ
गोला सीएचसी पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री सुरजन लाल वर्मा और विशिष्ट अतिथि कन्हैया गिरी ने किया। कार्यक्रम संयोजक श्री राजन साहनी ने संचालन संभाला। इस मौके पर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ अधीक्षक डॉ. गणेश कुमार, डॉ. अजय वर्मा, डॉ. अशोक बिहारी सिंह, डॉ. देवराज वर्मा, डॉ. यामिनी बादल, डॉ. आकांक्षा वर्मा, योगेश कुमार (बीसीपीएम कुम्भी गोला) सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी व स्टाफ मौजूद रहे।

महिलाओं व बच्चों के स्वास्थ्य पर विशेष फोकस
अभियान के उद्घाटन अवसर पर अधीक्षक डॉ. गणेश कुमार ने बताया कि महिलाओं में गैर-संचारी रोगों जैसे उच्च रक्तचाप, मधुमेह, मुख कैंसर, स्तन कैंसर और गर्भाशय ग्रीवा कैंसर की गहन जांच की गई। संवेदनशील महिलाओं की क्षय रोग (टीबी) की जांच की गई और उन्हें निक्षय मित्र योजना में नामांकित किया गया।

इसके साथ ही गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच (ANC), हीमोग्लोबिन परीक्षण, पोषण संबंधी परामर्श एवं मदर एंड चाइल्ड प्रोटेक्शन (MCP) कार्ड का वितरण किया गया। बच्चों और गर्भवती महिलाओं को निःशुल्क टीकाकरण सेवाएं भी दी गईं।

जन आरोग्य योजना के कार्ड वितरित
कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PM-JAY) के अंतर्गत लाभार्थियों का पंजीकरण कर ई-कार्ड प्रदान किए गए। साथ ही आयुष्मान भारत स्वास्थ्य खाता (ABHA) कार्ड भी बांटे गए।

गांधी जयंती को होगा समापन
अभियान का समापन गांधी जयंती 2 अक्टूबर को किया जाएगा। अधिकारियों का कहना है कि यह पहल महिलाओं के स्वास्थ्य को सशक्त बनाने के साथ ही पूरे परिवार और समाज को स्वस्थ बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित होगी।

ये भी पढ़ें: सर्राफा बाजार में चमका सोना, चांदी के भाव में गिरावट

Jalaun : प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर इंदिरा स्टेडियम में 15 दिवसीय भव्य चित्र प्रदर्शनी का शुभारंभ

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें