लखीमपुर खीरी : धुआंधार मुकाबले में गोला ने मारी बाज़ी, सिकंदराबाद को 2 विकेट से हराया

  • विशाल जलोटा व तुषार की शानदार बल्लेबाज़ी ने दिलाई जीत

लखीमपुर खीरी। गोला गोकर्णनाथ विधानसभा कस्ता के ग्राम सुतेहरा में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला कल बेहद रोमांचक अंदाज़ में संपन्न हुआ, जिसमें गोला की टीम ने सिकंदराबाद को 2 विकेट से हराकर विजेता ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। यह टूर्नामेंट क्षेत्रीय युवाओं के बीच खेल भावना और प्रतिभा को उजागर करने वाला आयोजन रहा, जिसमें बड़ी संख्या में दर्शकों ने उपस्थिति दर्ज कर जोश और उत्साह को दोगुना कर दिया।

फाइनल मुकाबले में सिकंदराबाद की टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 14 ओवर में 126 रनों का मजबूत लक्ष्य रखा। टीम के बल्लेबाज़ों ने संयमित लेकिन आक्रामक रुख अपनाते हुए स्कोर को सम्मानजनक ऊंचाई तक पहुँचाया। जवाबी पारी में गोला की टीम की ओर से ओपनर विशाल जलोटा ने आत्मविश्वास से भरी शानदार शुरुआत की और टीम को सधी हुई दिशा दी। मैच के अंतिम ओवरों में जब मुकाबला बेहद रोमांचक हो चुका था, तब तुषार की तूफानी बल्लेबाज़ी ने मैच का रुख पलट दिया। उन्होंने न सिर्फ रन गति को बनाए रखा बल्कि 2 गेंद शेष रहते मैच को जीत में बदल दिया।

मैच के उपरांत आयोजित सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि सदस्य जिला पंचायत वारिस अली अंसारी ने विजेता व उपविजेता टीमों को पुरस्कार वितरित किए। विशिष्ट अतिथि के रूप में खुर्शीद अहमद खान, रजी खान, आसिफ अली अंसारी व आगा जावेद बेग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: कोलकाता : पाकिस्तानी जासूस को पैसे भेजने के आरोप में फंसा व्यापारी, NIA कर रही है पूछताछ

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज में 8वीं के छात्र से रैगिंग फिर मुश्किलों में एअर इंडिया भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी का आरोप भारत-कनाडा के रिश्तों में जमी बर्फ पघली पठानकोट में अपाचे हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग