
गोला गोकर्णनाथ, लखीमपुर। गोला कोतवाली क्षेत्र के एक व्यक्ति ने स्थानीय पुलिस पर झूठी शिकायत के आधार पर जबरन फंसाने का गंभीर आरोप लगाया है। प्रकरण में पीड़ित ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर उच्च स्तरीय जांच और न्याय की मांग की है। हैदराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम कोरैया निवासी सोनू कुमार ने आरोप लगाया कि 19 अगस्त को शाहजहाँपुर निवासी उसकी ससुराल पक्ष की एक महिला रोशनी, जो शादीशुदा है और एक बच्ची की मां है, अपने प्रेमी अरविंद कुमार के साथ फरार हो गई। सोनू का कहना है कि घटना के दिन वह घर से बाहर मजदूरी की तलाश में था और उसका इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है।
सोनू ने बताया कि घटना के अगले दिन लड़की के परिजन उसके घर पहुंचे और दबाव बनाते हुए कहा कि यदि फरार जोड़े को वापस नहीं लाओगे, तो तुम्हारे खिलाफ थाने में शिकायत करेंगे। इसके बाद गोला कोतवाली में उसके खिलाफ एनसीआर दर्ज करा दी गई। पीड़ित ने यह भी आरोप लगाया कि पुलिस द्वारा दबाव बनाने के लिए उसे फोन कर थाने बुलाया गया और धमकी दी गई कि लड़की को लाओ वरना कार्रवाई की जाएगी। पीड़ित का कहना है कि वह पहले से ही दिल का मरीज है और पुलिस के डर से मानसिक रूप से टूट चुका है।
सोनू ने मुख्यमंत्री से अपील की है कि मामले की निष्पक्ष जांच करवाई जाए और उसे झूठे मुकदमे से राहत दिलाई जाए। उसने यह भी कहा कि संबंधित युवक और युवती बालिग हैं और अपनी मर्जी से साथ गए हैं, इसमें उसका कोई हस्तक्षेप नहीं है।










