Lakhimpur Kheri : बकरी के विवाद में चले लाठी-डंडे, चार लोग घायल

  • मामला पहुंचा कोतवाली, पुलिस ने घायलों को भेजा अस्पताल, जांच में जुटी टीम।

Lakhimpur Kheri : छोटे-छोटे विवाद कई बार बड़ी घटनाओं का रूप ले लेते हैं। ऐसा ही मामला निघासन कोतवाली क्षेत्र के झंडी चौकी अंतर्गत ग्राम करमुपुरवा में देखने को मिला, जहां बकरी को लेकर हुआ मामूली विवाद देखते ही देखते खूनी संघर्ष में बदल गया। दोनों पक्षों के बीच लाठी-डंडे जमकर चले, जिससे चार लोग घायल हो गए।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निघासन भेजवाया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद एक महिला की हालत गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

जानकारी के मुताबिक, ग्राम करमुपुरवा निवासी ऐनुल खां पुत्र मुस्तकीन खां के दरवाजे पर विपक्षी पक्ष की बकरियां फूलों के पौधे खा रही थीं। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई। मामला इतना बढ़ गया कि विपक्षी पक्ष, जिसमें करमुपुरवा और मिर्जागंज गांव के कुछ लोग शामिल बताए जा रहे हैं, ने ऐनुल खां के घर पर धावा बोल दिया। आरोप है कि उन्होंने गाली-गलौज करते हुए लाठी-डंडों से हमला कर दिया।

हमले में चार लोग घायल हो गए। बचाव करने पहुंचे गुड्डू खां, नसरीन और वसीमुन को भी हमलावरों ने नहीं छोड़ा। बताया गया कि मारपीट के दौरान नसरीन का दाहिना हाथ टूट गया, जबकि अन्य घायलों को भी गंभीर चोटें आईं। चीख-पुकार सुनकर गांव के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए।

सूचना पर निघासन पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति पर काबू पाया। फिलहाल गांव में स्थिति सामान्य बताई जा रही है, मगर एहतियातन पुलिस बल तैनात किया गया है ताकि दोबारा कोई अप्रिय घटना न हो सके। पीड़ित पक्ष ने कोतवाली पहुंचकर नामजद तहरीर दी है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

इस संबंध में कोतवाल निघासन महेश चंद्र ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। दोषियों के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें