
Lakhimpur Kheri : ब्लॉक बिजुआ क्षेत्र स्थित बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड की यूनिट गुलरिया के बाहर लगातार तीसरे दिन भी जाम की समस्या बनी हुई है। सोमवार को गुलरिया से मलूकापुर तक करीब चार किलोमीटर लंबी ट्रॉलियों की कतार लग गई, जिससे राहगीरों, किसानों और दुकानदारों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
लोगों का कहना है कि मिल प्रशासन की लापरवाही के चलते ट्रैक्टर-ट्रॉलियों की लाइनें गांवों तक पहुंच गई हैं। किसान गन्ने से लदी ट्रॉलियां गांव के रास्तों पर खड़ी कर देते हैं, जिससे स्थानीय लोगों को अपने वाहन निकालने में दिक्कत हो रही है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि मिल प्रशासन समय पर गार्ड तैनात करे, तो इस तरह की स्थिति नहीं बनेगी।
पड़रिया तुला के दुकानदारों ने बताया कि दुकानों के सामने ट्रॉलियों के खड़े होने से कारोबार पूरी तरह बाधित हो रहा है। वाहन हटाने को कहने पर किसानों से विवाद की नौबत आ जाती है।
सोमवार दोपहर करीब 12 बजे गुलरिया मिल गेट पर जाम बढ़ने की सूचना पर भीरा थाना प्रभारी गोपाल नारायण सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति संभालते हुए यातायात सुचारू कराया।
किसानों ने बताया कि “हमें पर्ची मिलने के बाद गन्ना छीलना पड़ता है। इसके बाद दो-दो दिन लाइन में लगना पड़ता है, इसमें हमारी क्या गलती? मिल को उतनी ही पर्चियां जारी करनी चाहिए, जितनी वाहनों के लिए जगह हो।”
स्थानीय लोगों ने मांग की है कि मिल प्रशासन ट्रैफिक प्रबंधन के लिए स्थायी व्यवस्था बनाए, ताकि किसानों के साथ-साथ आमजन को भी राहत मिल सके।










