
- पूर्व प्रधान ने मंडल महामंत्री पर चलाई गोलियां, जान बचाकर भागे
लखीमपुर खीरी। लखीमपुर खीरी जिले के निघासन तहसील क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब शुक्रवार को पेड़ काटने को लेकर हुए विवाद में पूर्व प्रधान ने खुलेआम फायरिंग कर दी। घटना सिंगाही थाना क्षेत्र के निबौरिया गांव की है, जहां भाजपा मंडल महामंत्री अरविंद वर्मा किसी तरह जान बचाकर भागे।
अरविंद वर्मा के मुताबिक, उनके 16 बीघा खेत में लगे 50 यूकेलिप्टस के पेड़ों को उन्होंने 40 हजार रुपये में एक ठेकेदार को बेचा था। शुक्रवार को जब ठेकेदार मजदूरों के साथ पेड़ काटने पहुंचा, तो गांव के कुछ लोगों ने उसे गालियां दीं और भगा दिया।
ठेकेदार ने यह बात अरविंद को बताई, जिसके बाद वह खुद मौके पर पहुंचे और पेड़ों की कटाई शुरू करवाई। इसी दौरान गांव के ही पूर्व प्रधान वीरेंद्र वर्मा अपने दो बेटों के साथ वहां पहुंचे। उनके पास लाइसेंसी बंदूकें थीं।
अरविंद का आरोप है कि तीनों ने आते ही बिना किसी बातचीत के ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। गोलियों की आवाज से मौके पर मौजूद मजदूर और अन्य लोग भागने लगे। खुद अरविंद और उनके साथी कमलेश किसी तरह खेत से भागकर जान बचा पाए।
इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें गोली चलने और लोगों की चीख-पुकार सुनाई देती है।
सिंगाही थाने के प्रभारी अजीत कुमार ने बताया कि मामले में शिकायत प्राप्त हुई है और वायरल वीडियो की जांच की जा रही है। जांच के बाद आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
बताया जा रहा है कि पेड़ों के स्वामित्व को लेकर पहले से विवाद था, जो इस घटना की वजह बना। हालांकि, असली मालिकाना हक किसका है, यह पुलिस जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।