
- ड्राइवर के दोनों पैर टूटे
Bankeganj, Lakhimpur Kheri : लखीमपुर खीरी जिले में घने कोहरे के कारण सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बांकेगंज में रविवार सुबह गोला बांकेगंज मार्ग पर निपनिया मोड़ के पास एक टेंपो और पिकअप के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई। इस हादसे में टेंपो चालक समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार, हादसा रविवार सुबह करीब 10:00 बजे हुआ। उस समय इलाके में घना कोहरा छाया हुआ था।
टेंपो बांकेगंज की ओर से जा रहा था, जबकि पिकअप गोला की दिशा से आ रही थी। पुलिस के मुताबिक, शुरुआती जांच में हादसे का कारण घने कोहरे के बीच ओवरटेकिंग करना सामने आया है। टक्कर इतनी भीषण थी कि टेंपो के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। हादसे में टेंपो चालक रामू 45 वर्ष निवासी बेचापुर के दोनों पैर टूट गए हैं। वहीं टेंपो में सवार विनोद निवासी सुभानपुर इनके सिर में गंभीर चोटें आईं हैं।

जगदीश निवासी झाउपुर अजय निवासी मैकुपुर इनके भी पैर और कमर में चोटें आईं हैं। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को गोला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) पहुंचाया गया। वहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद घायलों की नाजुक हालत को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया है। घटना की सूचना मिलते ही बांकेगंज पुलिस चौकी की टीम मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में लेकर चौकी में खड़ा करवा दिया है। वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि निपनिया मोड़ पर अक्सर हादसे होते हैं। लोगों का कहना की है कि विभाग को जल्द से जल्द यहाँ दुर्घटना रोकने के लिए चेतावनी बोर्ड और संकेतक लगवाने चाहिए।









