लखीमपुर खीरी : बाढ़ पीड़ितों को मिली राहत, राजस्व टीम ने बांटे लंच पैकेट

लखीमपुर खीरी : सदर तहसील के ब्लॉक नकहा क्षेत्र की बाढ़ प्रभावित ग्राम पंचायतों में प्रशासनिक अमला लगातार राहत कार्य में जुटा हुआ है। बुधवार को एसडीएम सदर अश्विनी कुमार सिंह और प्रभारी तहसीलदार सुनील कुमार के नेतृत्व में राजस्व टीम ने क्षेत्र का भ्रमण कर बाढ़ से प्रभावित परिवारों को लंच पैकेट वितरित किए।

राहत सामग्री वितरण के दौरान राजस्व निरीक्षक रामजीवन वर्मा, लेखपाल शैलेंद्र कुमार मिश्रा और राजेंद्र प्रसाद सहित अन्य राजस्व कर्मी मौजूद रहे। टीम ने बाढ़ प्रभावित इलाकों में घर-घर जाकर भोजन के पैकेट पहुंचाए। इन पैकेट्स में पूरी-सब्जी और मिठाई जैसी सामग्री शामिल थी, ताकि प्रभावित लोगों को पौष्टिक भोजन मिल सके।

प्रशासन का निरंतर राहत प्रयास

बाढ़ प्रभावित इलाकों में प्रशासन ने पहले दिन से ही राहत और बचाव कार्य तेज कर रखा है। राजस्व टीम लगातार गांवों का दौरा कर प्रभावित परिवारों का हाल जान रही है। एसडीएम अश्विनी कुमार सिंह ने कहा कि बाढ़ पीड़ितों को हर संभव मदद पहुंचाना प्रशासन की प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि टीम की कोशिश है कि किसी भी परिवार को भोजन या आवश्यक वस्तुओं की कमी न हो।

ग्रामीणों ने जताया आभार

राहत सामग्री मिलने पर ग्रामीणों ने प्रशासन और राजस्व कर्मियों का आभार जताया। उनका कहना था कि बाढ़ के कारण खेतों और घरों में पानी भरने से हालात काफी मुश्किल हो गए थे। ऐसे में प्रशासन का समय पर पहुंचकर भोजन और जरूरी सहायता उपलब्ध कराना बड़ी राहत की बात है।

राहत कार्यों में तेजी

प्रभारी तहसीलदार सुनील कुमार ने बताया कि राजस्व कर्मियों को गांवों में लगातार भ्रमण करने और बाढ़ प्रभावित हर परिवार तक सहायता पहुंचाने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही, क्षेत्रीय लेखपालों और राजस्व निरीक्षकों को हालात पर नजर रखने और जरूरतमंदों की सूची बनाकर रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें