मैगलगंज । ज्येष्ठ मास के तृतीय बड़े मंगल के अवसर पर हनुमान मंदिरों में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। श्रद्धालुओं ने न सिर्फ मंदिरों में पहुंचकर माथा टेका, वरन विधिविधान से पूजन-अर्चन कर सुख शांति की कामना की। इसके अलावा श्रद्धालुओं ने घर पर भी सुंदरकांड का पाठ व हवन-पूजन किया।
कई स्थानों पर टेंट लगाकर प्रसाद का वितरण भी किया गया, जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।कस्बे के साथ ही साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी बड़े मंगल की आस्था श्रद्धालुओं के बीच साफ दिखी। मंदिरों को भव्य ढंग से सजाकर विधिविधान पूर्वक हवन-पूजन किया गया। ज्येष्ठ महीना बीती 6 मई से आरंभ हो चुका है।
यह माह बजरंगबली के पूजन-अर्चन के लिए खास माना जाता है। इस बीच माह के तृतीय मंगल को श्रद्धालुओं की आस्था चरम पर दिखी। सुबह से ही श्रद्धालुओं का हनुमान मंदिरों पर पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया। कस्बे के चौराहे पर स्थित सिद्धेश्वरी देवी आश्रम के प्रवेश द्वार पर ओम कांवरिया सेवा समिति के पदाधिकारियों ने कन्या भोज के उपरांत विशाल भण्डारे का आयोजन किया।जिसमें जिला पंचायत सदस्य दिनेश चन्द्र गुप्ता बड़े भैय्या व ग्राम प्रधान अजीत सिंह यादव सोनू के द्वारा पूजन अर्चन कर बजरंगी को भोग लगाया गया।
कस्बे के मोबाइल व्यवसायी मनोज राठौर के द्वारा भी निज प्रतिष्ठान पर भण्डारे का आयोजन किया गया।इसके अतिरिक्त कई अन्य मंदिरों में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर न सिर्फ माथा टेका, वरन पूजन-अर्चन कर समाज की खुशहाली के लिए मन्नतें मांगीं। जबकि कई मंदिरों में अखंड पाठ का आयोजन किया गया तो कहीं सुंदरकांड का पाठ कर हवन-पूजन हुआ।
श्रद्धालुओं का कहना था कि ज्येष्ठ मंगल काफी खास होता है। इस माह में बजरंगबली का पूजन अर्चन विशेष तरीके से होता है। श्रद्धालुओं का मानना है कि इस माह में जो भी मन्नतें मांगी जाती हैं, वह निश्चित तौर पर पूरी होती हैं। इसलिए ज्येष्ठ मंगल का अपना विशेष स्थान है। इस बीच भंडारों का भी दौर बड़े पैमाने पर चला।