एक रेपर मशीन भी शामिल
तहसीलदार ने सभी को पुलिस को किया सुपुर्द, सभी को सीज करने की प्रक्रिया जारी
बांकेगंज खीरी। गुरूवार की रात्रि में तहसीलदार गोला द्वारा क्षेत्र में हो रहे बड़े पैमाने पर खनन को लेकर बड़ी कार्रवाई की गयी है। तहसीलदार गोला ने खनन माफियाओं को मौके पर खनन करते पकड़ा है । खनन में प्रयोग होने वाले सभी उपकरणों को मैलानी थाने की पुलिस को किया सुपुर्द किया गया है व आज वाहन व उपकरणों को सीज किया जायेगा ।
दर असल गुरूवार की रात्रि गोला गोकर्णनाथ के बांकेगंज क्षेत्र में पुलिस द्वारा एक युवक की पिटाई के मामले में ग्रामीणों ने अस्पताल परिसर में हंगामा खड़ा कर दिया था , जिसको लेकर प्रशासन में हड़कंप मच गया । इस पर गोला क्षेत्राधिकारी मौके पर पहुँच गये थे । वही पीछे से आ रहे तहसीलदार गोला भी बांकेगंज पहुँचे थे लेकिन, तब तक पुलिस प्रशासन ने स्थिति को सम्भाल लिया था ।
बांकेगंज पहुँचने पर तहसीलदार गोला विनोद गुप्ता ने जब सड़क पर रात्रि में ट्रालियों की आवाज सुनी तो उन्हे शक हो गया और जब वह मौके पर पहुँचे तो खनन जारी था। मौके पर खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया और मौके पर तहसीलदार की गाड़ी देखकर वह दंग रह गये । वही रेपर मशीन को ड्राइवर भगा ले गया । सूचना के बाद मौके पर पहुँची मैलानी पुलिस ने रेपर मशीन को पुलिस चौकी बांकेगंज में मंगवाया और वही बैठकर तहसीलदार विनोद गुप्ता ने ट्रेक्टर-ट्राली व रेपर मशीन को सीज करने के दस्तावेज तैयार कर पांच ट्रैक्टर, चार ट्रालियां व एक रेपर मशीन को आगे की कार्रवाई हेतु पुलिस के सुपुर्द कर दिया।
तहसीलदार द्वारा इन सभी को आज लेखपाल व खनन अधिकारी को बुलवाकर सीज कराकर मुकदमा लिखवाया जायेगा । गौरतलब है कि खनन करने वाले व्यक्तियों में अनवार अंसारी, अलीउल्ला आदि लोगों के नाम का शामिल होना बताया गया है।