
Lakhimpur Kheri, Gola Gokarnath : रोशननगर गांव में बाघ के हमले से दहशत फैल गई। गांव के दक्षिणी क्षेत्र में स्थित खेतों में एक छुट्टा जानवर को बाघ ने अपना शिकार बना लिया। इस घटना के बाद से ग्रामीणों और किसानों में भय का माहौल है।
ग्रामीणों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से क्षेत्र में बाघ की आहट सुनाई दे रही थी, लेकिन अब खुलेआम हमला होने से खतरा और बढ़ गया है। किसान खेतों में जाना तो दूर, फसल की देखभाल और मवेशियों के लिए चारा लाने से भी डरने लगे हैं।
शाम ढलते ही सन्नाटा पसरा रहता है
गांव के किसान रामशरन ने बताया कि पहले फसल की रखवाली के लिए किसान देर रात तक खेतों में डटे रहते थे, लेकिन अब शाम होते ही खेतों की ओर सन्नाटा छा जाता है। उन्होंने कहा कि बाघ की मौजूदगी ने उनकी नींद उड़ा दी है।
बच्चे और महिलाएं भी दहशत में
स्थानीय निवासी विनोद कुमार ने कहा कि गांव की महिलाएं और बच्चे अब खेतों की ओर जाने से घबराते हैं। पशुओं के लिए चारा लाना भी मुश्किल हो गया है। बाघ की दहशत ने पूरे गांव को घरों में कैद कर दिया है।
वन विभाग पर उठे सवाल
ग्रामीणों ने वन विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि यदि समय रहते कदम नहीं उठाए गए, तो कोई बड़ी घटना घट सकती है।
ये भी पढ़ें: Jalaun : तेज रफ्तार मोटरसाइकिलों की आमने-सामने टक्कर, तीन गंभीर रूप से घायल
Hardoi : कुल्हाड़ी से गला रेतकर पति ने की पत्नी की हत्या, बेटी घायल