
- बीकेयू (अराजनैतिक) ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन, कहा– अवैध कटौती से बदहाल हैं किसान
Lakhimpur Kheri : भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) के बैनर तले सोमवार को गोला मंडी में किसानों ने जोरदार प्रदर्शन किया। संगठन के जिलाध्यक्ष कुलवंत सिंह जोशन के नेतृत्व में किसानों ने मंडी परिसर में सरकार और मिल मालिकों के खिलाफ नारेबाजी की। बाद में किसानों का प्रतिनिधि मंडल तहसीलदार को ज्ञापन सौंपने पहुंचा।
ज्ञापन में आरोप लगाया गया कि धान मिल मालिक किसानों से जबरन कटौती कर रहे हैं। किसानों ने बताया कि मिल मालिक प्रति क्विंटल धान पर 2 किलो कर्दा, 20 रुपये पल्लेदारी, 50 रुपये धर्मकांटा और सीडी के नाम पर 2 रुपये प्रति क्विंटल काटते हैं। किसान नेताओं का कहना है कि ये सभी कटौतियां पूरी तरह अवैध हैं।
जिलाध्यक्ष कुलवंत सिंह जोशन ने कहा कि किसान पहले ही बीज, खाद, दवा और पानी के कर्ज में दबे हुए हैं, ऊपर से मिल मालिक और सरकारी खरीद केंद्र मनमानी करके उनका शोषण कर रहे हैं। उन्होंने मांग की कि किसानों को इन कटौतियों से राहत दी जाए और मंडी में खुलेआम बोली लगवाकर ही धान खरीदा जाए।
किसान नेताओं ने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं की गईं तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।
प्रदर्शन के दौरान दलजीत सिंह, गंगासागर, सोना सिंह, संजय सिंह, हरमन सिंह, उस्मान समेत बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें: सरकार ने एससी मुर्मू को आरबीआई का डिप्टी गवर्नर नियुक्त किया
Kasganj : दीवार में नकब लगाकर चोर ले उड़े लाखों के जेवरात, पुलिस जांच में जुटी