सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को मिलेंगे एक लाख रुपये
पुरस्कार के लिए प्रदेश से हुआ था 265 सीएचसी का चयन
लखीमपुर खीरी। फरधान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) को नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड (एन्क्वास) के तहत कायाकल्प अवार्ड से नवाजा गया है। कायाकल्प अवार्ड के रूप में केंद्र को एक लाख रुपये मिलेंगे।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. शैलेंद्र भटनागर ने कहा कि सीएचसी फरधान ने कायाकल्प पुरस्कार अपने नाम कर जिले का नाम रोशन किया है। कायाकल्प पुरस्कार के लिए स्वास्थ्य केंद्रों के लिए तीन स्तरों पर मानक निर्धारित हैं । कोई स्वास्थ्य केंद्र जब पहले स्तर के मानक के तहत कम से कम 70 प्रतिशत अंक प्राप्त कर लेता है, तभी उसे दूसरे स्तर पर जांचा जाता है। इनमें से संक्रमण नियंत्रण , बायोमेडिकल वेस्ट नियंत्रण में 70 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य होता है। सभी सात थीमैटिक असेसमेंट में निर्धारित 70 प्रतिशत से ऊपर अंक आने पर ही पुरस्कार मिलता है। उन्होंने कहा कि खुशी की बात है कि जनपद की फरधान सीएचसी को कायाकल्प पुरस्कार मिला है जिसके तहत एक लाख रुपये का पुरस्कार राशि भी शासन की ओर से दी गई है। इसमें 25 फीसद संबंधित अस्पताल के स्टाफ पर और 75 फीसद अस्पताल के विकास कार्यों पर खर्च करना है।
फरधान सीएचसी को मिले 75 अंक :
फरधान सीएचसी अधीक्षक डॉ. अमित वाजपेयी ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2021-22 में कायाकल्प पुरस्कार के लिए सीएचसी का सर्वे करने के लिए दो माह पूर्व लखनऊ से एक उच्चस्तरीय टीम आयी थी । शासन की ओर से आए विशेषज्ञों ने चिकित्सालय परिसर का भ्रमण कर इलाज, स्टाफ का मरीज से व्यवहार, जरूरी संसाधन, पर्याप्त स्टाफ, मरीजों की संतुष्टि, क्लोजर, सुदृढ़ीकरण, रख-रखाव, स्वच्छता व्यवस्था के मानकों पर कई चरणों में मूल्यांकन कर असेसमेंट की रिपोर्ट तैयार की थी। उसी रिपोर्ट के आधार पर फरधान सीएचसी का पुरस्कार के लिए चयन हुआ। उ