
लखीमपुर खीरी : निघासन के सिंगाही रोड पर कल रात को अचानक एक विशालकाय अजगर दिखाई देने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। खेत में अजगर को देख लोगों की भारी भीड़ मौके पर जुट गई और भय का माहौल बन गया। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद अजगर को सुरक्षित पकड़ लिया।
मामला लुधौरी वन क्षेत्र अंतर्गत पर्यटक सुविधा केंद्र के समीप का है। ग्रामीणों ने खेत में अजगर देख तत्काल इसकी जानकारी रेंजर गजेन्द्र बहादुर सिंह को दी। सूचना पर रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और लगभग आठ फीट लंबे अजगर को सुरक्षित पकड़ा। इसके बाद उसे जंगल में छोड़ दिया गया।
रेंजर गजेन्द्र बहादुर सिंह ने बताया कि अजगर पूरी तरह सुरक्षित है। ग्रामीणों को भी अपील की गई है कि किसी भी वन्यजीव को देखकर घबराएं नहीं और तुरंत वन विभाग को सूचना दें।
ये भी पढ़ें: कन्नौज: पति से विवाद के बाद पत्नी ने फांसी लगाई, मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप
झांसी: मोंठ में बुजुर्ग महिला पर गाय ने किया हमला, हालत नाज़ुक