Lakhimpur Kheri : भुसौरिया में पुलिस की नाकामी से कच्ची शराब माफियाओं के हौसले बुलंद

Lakhimpur Kheri : गोला कोतवाली क्षेत्र का भुसौरिया गांव लंबे समय से अवैध कच्ची शराब का गढ़ माना जाता है। यहां पुलिस की दबिश अक्सर नाकाम रहती है और माफियाओं के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं।

ताजा मामला उस समय चर्चा में आया जब गोला पुलिस ने भुसौरिया गांव में छापेमारी की। शुरुआत में माना जा रहा था कि इस बार बड़ी कार्रवाई होगी। पुलिस ने गांव के ही एक व्यक्ति से वीडियो बयान लेकर शराब माफियाओं तक पहुंचने की कोशिश भी की। लेकिन 24 घंटे की मशक्कत के बाद कार्रवाई ठंडी पड़ गई और नतीजा शून्य रहा।

सूत्र बताते हैं कि पुलिस ने कुछ नामचीन शराब माफियाओं को पकड़ा भी, जो पूर्व में कई गंभीर धाराओं में जेल जा चुके हैं। मगर उपकरण और शराब बरामद न होने का हवाला देते हुए उन्हें मामूली कार्रवाई कर छोड़ दिया गया।

ग्रामीणों का कहना है कि जब पुलिस कड़ी कार्रवाई करने में सफल नहीं हो पा रही है, तो इस अवैध कारोबार पर अंकुश कैसे लगेगा? उनका कहना है कि यह धंधा सिर्फ युवाओं ही नहीं बल्कि छोटे बच्चों को भी धीरे-धीरे खोखला कर रहा है। अब सवाल उठता है कि क्या पुलिस दबाव में काम कर रही है या फिर माफियाओं के रसूख के आगे बेबस है?

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें