लखीमपुर खीरी : विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते पलिया क्षेत्रवासी भीषण गर्मी में हुए बेहाल

पलिया कलां ।गर्मी का प्रचंड प्रकोप क्षेत्र में भीषण रूप से पड़ने लगा है तो वही बिजली ने आंख मिचौली का खेल खेलना शुरू कर दिया है, बिजली कटौती,लो वोल्टेज तथा बार-बार बिजली फाल्ट होने की वजह से क्षेत्रवासियों में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है तो वही बच्चे व बुजुर्ग लो वोल्टेज की समस्या के चलते भीषण गर्मी की मार झेलने को मजबूर हैं।

इसी क्रम में पलिया नगर के इंदिरा नगर मोहल्ले वासियों ने पलिया विद्युत उपकेंद्र पहुंचकर जमकर हंगामा काटा और नारेबाजी की तथा एक प्रार्थना पत्र विद्युत विभाग को सौंपा जिसमें बताया गया है की आए दिन फाल्ट, लो वोल्टेज की समस्या से मोहल्ले वासी परेशान है तथा बच्चे भी गंभीर रूप से बीमार हो रहे हैं।

सिंगल फेस की लाइन को डबल फेस कराया जाए ताकि विद्युत व्यवस्था ठीक हो सके यदि जल्द से जल्द विद्युत विभाग ने बिजली समस्या को दुरुस्त नहीं किया तो मोहल्ले वासी धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें