लखीमपुर खीरी। गोवंश संरक्षण के लिए खीरी के डीएम महेंद्र बहादुर सिंह की अपील रंग ला रही है। बड़ी संख्या में लोग दान देने के लिए सामने आ रहे हैं। शनिवार को प्रशासन ने विकास भवन की इंडियन बैंक में “कॉउ प्रोटक्शन फंड” नाम से खाता खुलवाया। इस खाते में डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने अफसरों व आमजन से गौ संरक्षण एवं संवर्धन के लिए स्वेच्छा से धनराशि जमा कराने का आवाहन किया। फिर क्या धनराशि जमा कराने के लिए अफसरों व कर्मचारियों की होड़ लग गई।
“कॉउ प्रोटक्शन फंड” बनाने के उद्देश्य की जानकारी देते हुए डीएम ने बताया कि गोवंश आश्रय स्थलों में आवासित गोवंश के संरक्षण-संवर्धन हेतु पालन-पोषण, विकास कार्यों, उन्हें स्वावलंबी बनाने की योजनाओं में सहयोग करने, गोवंश संरक्षण-संवर्धन के लिए जिले के गोवंश आश्रय स्थलों में अस्थाई, अति आवश्यक प्रकृति की परिसंपत्तियों का निर्माण, उत्पादन इकाइयों व योजनाओं के लिए सहयोग देना होगा। प्रशासन इस कोष में प्राप्त धनराशि का उपयोग गो आश्रय स्थलों में आवासित गोवंश के पालन पोषण, आश्रय स्थलों के संचालन,प्रबंधन के लिए सहायता में करेगा। आश्रय स्थलों में अस्थाई, अति आवश्यक प्रकृति की परिसंपत्तियों का निर्माण, उत्पादन इकाइयों, योजनाओं के लिए सहायता राशि प्रदान करने हेतु, जनपद के गोवंश आश्रय स्थलों में आवासित गोवंश के भरण-पोषण निस्तारण, संरक्षण-संवर्धन से संबंधित विकास कार्यों, योजनाओं के क्रियान्वयन व कोष का उपयोग गोवंश विषयक सभी आवश्यक व्ययो पर किया जाएगा, जो कि शासन से समय-समय पर तय किए जाएंगे।
इन्होंने जमा की कॉउ प्रोटक्शन फंड में धनराशि
डीएम के आवाहन पर डीसीओ बीके पटेल के नेतृत्व में गन्ना विकास विभाग ने 27000, पशु चिकित्सा संघ खीरी 11000, बीडीओ देवेंद्र प्रताप सिंह व पीओ डूडा अजय कुमार सिंह 11000-11000 एसडीएम अविनाश चंद्र मौर्य, ईओ ओयल, ईओ सिंगाही व अधीक्षण अभियंता (विद्युत) राम समुझ 5-5 हजार, एसडीएम रेनू, एआरटीओ प्रशासन आलोक सिंह, डीडीओ अरविंद कुमार, डिप्टी आरएमओ डॉ लालमणि पांडेय, क्षेत्रीय विपणन अधिकारी गोला सुभाष चंद्र, डीबीडब्लूओ वीरपाल, बीडीओ चंदनदेव पांडेय, डीएचओ दिग्विजय भार्गव, बीईओ निघासन अजय विक्रम सिंह, तहसीलदार पलिया आशीष सिंह, तहसीलदार गोला विनोद गुप्ता 5100-5100, डीआईओएस ओपी त्रिपाठी 5001, डीएम कैंप कार्यालय से राकेश त्रिपाठी, आदर्श श्रीवास्तव, नवीन दीक्षित ने 1100-1100, विकास भवन नाजिर सौरभ श्रीवास्तव, एलडीएम वीएस राणा, सहायक निदेशक रेशम संजय यादव ने 1100-1100, प्राथमिक विद्यालय कुर्मिनपुरवा के राहुल सिंह भदोरिया ने 1001, ग्राम सचिव विवेक सिन्हा ने 5100, शालिनी शर्मा 1100, ग्राम पंचायत अधिकारी संघ के जिलाध्यक्ष आकाश अवस्थी 5100, यूपीएस बदालपुरवा के मधुरेश कुमार शुक्ला 500, यूपीएस उधवापुर, सिंगाही टाउन,निघासन सलाउद्दीन 1001, कम्पोजिट यूपीएस बैल्हा से पीयूष कांत मिश्रा,पीएस शिवलालपुरवा संतोष गुप्ता, यूपीएस खमरिया अश्विनी कुमार श्रीवास्तव वसंविलियन विद्यालय मटेहिया (बैलहा), के संदीप चौरसिया 501-501,प्रा.वि. पोखरी निघासन से अनिल कुमार शर्मा 551, प्राथमिक विद्यालय झंडी, निघासन के रणधीर शर्मा 500, UPS मदनापुर ज्ञानेंद्र शुक्ला 1100।
एसडीएम ने पति के जन्मदिन पर ‘कॉउ प्रोटक्शन फंड’ में जमा किए 5100, खुशियां हुई दोगुनी
एसडीएम रेनू बताती है कि खीरी में गौ संरक्षण और संवर्धन के लिए शुरू की गई अभिनव मुहिम व डीएम की अपील से प्रेरित होकर अपने पति के जन्मदिन पर 5100 रुपए कॉउ प्रोटक्शन फंड में जमा किए। इस पुनीत कार्य से जन्मदिन की खुशियां दोगुनी हो गई। यही नहीं उन्होंने जिले की एक नजदीकी गौशाला में अपने हस्बैंड का जन्मदिन भी सेलिब्रेट किया। इस दौरान उन्होंने संरक्षित गोवंश ओं को गुड़ व चना खिलाया।
डीएम कैंप ने भी कॉउ प्रोटक्शन फंड के लिए बढ़ाए हाथ
डीएम महेंद्र बहादुर सिंह के आवाहन पर डीएम कैंप कार्यालय परिवार ने भी फंड में स्वेच्छा से धनराशि जमा की। ओएसडी राकेश त्रिपाठी, कैंप असिस्टेंट नवीन दीक्षित व आदर्श श्रीवास्तव ने 1100-1100 रुपए की धनराशि “कॉउ प्रोटक्शन फंड” में ऑनलाइन अंतरित की। वही कैम्प परिवार के अन्य लोग भी प्रोटेक्शन फंड में धनराशि अंतरित करने के लिए बड़ी संख्या में आगे आ रहे हैं।
निघासन बीडीओ ने की जनता से अपील
डीएम महेंद्र बहादुर सिंह के प्रयास की जहां हर कोई सराहना कर रहा है वही लोग इस मिशन को सार्थक करने के लिए भरसक प्रयास कर रहे हैं ऐसे में निघासन बी डी ओ ने ₹11000 जमा कर इस मिशन को सफल बनाने के लिए जनता से अपील की और लोगों से कहा कि
इंडियन बैंक शाखा विकास भवन में संचालित बैंक खाता “COW PROTECTION FUND LAKHIMPUR KHERI बैंक खाता संख्या 7222033852, आईएफएससी कोड : IDIB000V528 में अपनी स्वेच्छा से गोवंश संरक्षण एवं संवर्धन के लिए दान कर सकते हैं।