लखीमपुर खीरी : चकमार्ग पर अवैध कब्जे को लेकर बढ़ा विवाद, ग्रामीणों ने एसडीएम से की शिकायत

  • प्रधान प्रतिनिधि बोले -संगठन विशेष से जुड़े होने के कारण कार्रवाई से कतरा रहा प्रशासन

लखीमपुर खीरी। लखीमपुर खीरी के गोला तहसील के ब्लॉक बिजुआ अंतर्गत ग्राम पंचायत रहीमनगर ग्रांट के ग्राम बक्शीपुर में चकमार्ग पर अवैध कब्जे का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। जहां एक ओर ग्रामीण कब्जा हटाने की मांग कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। ग्राम बक्शीपुर के चकमार्ग (गाटा संख्या 156) पर दिलबाग सिंह पुत्र बलविंदर सिंह द्वारा अवैध कब्जा करने का आरोप लगाया गया है। ग्रामीणों का कहना है इस कब्जे के चलते गांववासियों का खेतों तक पहुंचना मुश्किल हो गया है।

गांव के प्रधान प्रतिनिधि पंकज ने कहा कि “चकमार्ग पर अवैध कब्जा कर ग्रामीणों के आवागमन में बाधा पहुंचाई जा रही है। प्रशासन पर राजनीतिक और संगठन विशेष के दबाव में काम करने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि इसी वजह से कार्रवाई नहीं हो रही। ग्रामीण मुरलीधर, बंधलाल, जीवन, बंसीलाल, सिवकुमार व अजय समेत दर्जनों लोगों ने उपजिलाधिकारी से मामले में त्वरित कार्रवाई की मांग की है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो वे धरना-प्रदर्शन को बाध्य होंगे।

इसके अलावा ग्रामीणों ने गाटा संख्या 104 ख पर बलविंदर सिंह पुत्र अर्जुन सिंह और दिलशाद सिंह पुत्र बलविंदर सिंह द्वारा किए गए अवैध कब्जे का मुद्दा भी उठाया। ग्रामीणों का आरोप है कि कई बार शिकायत के बावजूद प्रशासन ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया।

दूसरे पक्ष का पक्ष

इस मामले में स्वयं पर लगे आरोप को लेकर दिलबाग सिंह ने बताया कि जिस गाटा संख्या 156 की बात की जा रही है, उस पर न्यायालय से स्थगन आदेश मिल चुका है। उन्होंने कहा कि “वर्तमान प्रधान से मेरे पूर्व में कुछ व्यक्तिगत विवाद रहे हैं, जिसके चलते मुझ पर गलत आरोप लगाए जा रहे हैं।”

प्रशासन का पक्ष

एसडीएम गोला विनोद कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में लिया गया है। उन्होंने कहा कि निष्पक्ष जांच कराई जाएगी और दोषियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें