धौरहरा खीरी। विकास खंड क्षेत्र के अंतर्गत ज्यादातर गाँवों मे बन रहे पंचायत भवनो मे भी घटिया निर्माण सामग्री व पीला ईटो का प्रयोग धडल्ले से ठेकेदारो द्वारा कराया जा रहा है तो वही दूसरी तरफ गाँवों मे हो रहे विकास कार्यो मे उपरोक्त मानको का इस्तेमाल हो रहा है।जानकारी के मुताबिक विकास खण्ड ईसानगर की ग्राम पंचायत मे चल रहे विकास कार्य के क्रमं मे नाली निर्माण रिपेयरिगं निशा ट्रांसपोर्ट से बाईपास रोड तक हो रहे कार्य मे पीला ईट व दोमा दर्जे के मसाले का प्रयोग खुले आम जिम्मेदारो के नाक के नीचे चल रहा है। जिसका विरोध आसपास के लोगों ने किया लेकिन कार्य कर रहे कर्मचारियों ने बताया कि जिस प्रकार का मटेरियल मिलेगा वैसा ही लगाया जाएगा।
इस प्रकरण पर खण्ड विकास अधिकारी धौरहरा/ईसानगर नीरज दुबे ने बताया कि मुझे जानकारी नही है आप फोटो व वीडियो डाल दे हम देखवा लेगे।
खबरें और भी हैं...
महाकुम्भ में आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए अधिकारियों को सौंपी गई जिम्मेदारी
महाकुंभ 2025, उत्तरप्रदेश
सहज प्रीमियर लीग के सेमी फाइनल में पहुंची इटावा और एचओ आगरा
उत्तरप्रदेश, खेल