प्रधान पति ने दलित सचिव को फोन पर दी जान से मारने की धमकी
जातिसूचक शब्दों के साथ दी जान से मारने की धमकी
एससी-एसटी समेत अन्य धाराओं में दर्ज हुआ मुकदमा
https://youtu.be/pJHHlzvYRao
लखीमपुर खीरी
मामला जिला लखीमपुर खीरी की मोहम्मदी कोतवाली क्षेत्र का है। गोला निवासी ग्राम पंचायत अधिकारी अभिषेक प्रताप सिंह जब अपनी ग्राम पंचायत सैदापुर के टेढ़े नाथ बाबा स्थान पर प्रधानमंत्री आवास के लाभार्थियों का सत्यापन कर रहे थे उसी समय प्रधान पति जितेंद्र बाजपाई का फोन आया और अभद्रता पूर्वक जातिसूचक शब्दों के साथ गंदी गंदी गालियां देना शुरू कर दिया। जिस से संबंधित ग्राम पंचायत अधिकारी अभिषेक प्रताप ने प्रधान पति जितेंद्र बाजपेई व अनूप बाजपेई के नाम थाना कोतवाली मोहम्मदी में एससी-एसटी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया।
दर्ज मुकदमे के लिए दी तहरीर में ग्राम पंचायत अधिकारी अभिषेक प्रताप सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह द्वारा प्रधान के वित्तीय एवं प्रशासनिक अधिकार को सीज कर दिए गए हैं उसके बावजूद भी ग्राम पंचायत अधिकारी जब अपने क्षेत्र में सत्यापन के लिए गए तो प्रधान पति जितेंद्र बाजपेई एवं अनूप बाजपेई ने सरकारी कार्य में बाधा डाला साथ ही दोबारा क्षेत्र में आने पर जान से मार डालने की धमकी दी।
फिलहाल पुलिस द्वारा मामले को संज्ञान में लेकर थाना कोतवाली मोहम्मदी द्वारा प्रधान पति जितेंद्र बाजपेई व अनूप बाजपेई के खिलाफ एससी एसटी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर दिया गया जिसका मुकदमा अपराध संख्या 0417/2022 है और क्षेत्राधिकारी मोहम्मदी द्वारा विवेचना शुरू कर दी गई है।