- पुलिस अधीक्षक के अपराधियों की धरपकड के अभियान में मिली सफलता।
- जनपद के विभिन्न थानों में करीब एक दर्जन से अधिक दर्ज है मुकदमे।
- मुठभेड में आरोपी के बाएं पैर में लगी पुलिस की गोली।
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले के गोला गोकर्णनाथ में शुक्रवार को गोला पुलिस को बडी कामयाबी मिली पुलिस ने जनपद के विभिन्न थानों में वाक्षित 25 हजार रुपये के इनामिया आरोपित को गिरफतार कर न्यायालय भेजा।
पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा के निर्देशन में सीओ गवेन्द्र पाल गौतम, प्रभारी निरीक्षक चंद्रशेखर सिंह की अगुआई में गोला पुलिस टीम एसआई अरविंद कुमार मौर्य, योगेश कुमार, निर्मल तिवारी, महिला एसआई अपूर्वा शर्मा, सिपाही गौरव कुमार, गौरव सिंह, अनुज सागर, शोभित कुमार, अमन कुमार ने मुठभेड के दौरान एक आरोपी आदिल 25पुत्र समीउल्ला उर्फ गद्दार निवासी ग्राम भुडवारा थाना गोला जिला खीरी को जमुनाबाद फार्म ब्लाक नंबर 08 उल्ल नदी के किनारे ग्राम बक्खारी के समीप धर दबोचा।
इस मुठभेड़ में घायल अभियुक्त को उपचार के लिए सीएचसी गोला लाया गया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक अवैध असलहा, एक जिंदा कारतूस व एक खोखा बरामद किया है। क्षेत्राधिकारी गोला गवेन्द्र पाल गौतम, प्रभारी निरीक्षक चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) के पर्यवेक्षण में संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व वांछित वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के तहत अभियान चलाया जा रहा है।